scriptहो गया फैसला? वकील साहब ही लड़ेंगे स्वच्छ राजनीति का केस | Decided? Lawyer will fight only for clean politics | Patrika News
नागदा

हो गया फैसला? वकील साहब ही लड़ेंगे स्वच्छ राजनीति का केस

अभिभाषकों ने लिया बेहतर लोगों को राजनीति में उतारने का संकल्प

नागदाMay 18, 2018 / 01:03 am

Lalit Saxena

patrika

Politics,advocate,meeting,Purification,

नागदा. फैसला हो चुका है कि शहर के अभिभाषकों का समूह ही पत्रिका चेंजमेकर्स का फैसला करेगा। कारण अभिभाषकों ने पत्रिका महाअभियान चेंज मेकर्स में सहभागिता कर सभी प्रकार की मदद किए जाने का भरोसा दिया है। दरअसल चेंजमेकर्स स्वच्छ करें राजनीति के अंतर्गत गुरुवार दोपहर २ बजे स्थानीय तहसील परिसर में एक दर्जन से अधिक अभिभाषकों की बैठक पत्रिका टीम नागदा द्वारा आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत पत्रिका टीम ने वकीलों से राजनीति का शुद्धिकरण विषय पर परिचर्चा की। चर्चा में वकीलों ने विभिन्न प्रकार की राय साझा की। सामने यह आया कि वह राजनीति में स्वच्छ छवि वाले लोगों को आने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही चेंजमेकर्स अभियान के लिए हर संभव मदद पत्रिका के लिए करेंगे। इस अवसर पर अभिभाषकों की संख्या १५ से अधिक थी।
अभिभाषकों द्वारा पत्रिका चेंजमेकर्स अभियान को सराहा जा रहा है। वकीलों का तर्क है कि यदि पत्रिका महाअभियान चेंज मेकर सार्थक होता है, तो देश की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आएगा। इतना ही नहीं राजनीति की परिभाषा भी बदल जाएगी। वर्तमान राजनीति में भष्ट्र लोगों का बसेरा हो चुका है। आज की तिथि में कोई भी राजनीतिक जनप्रतिनिधि ऐसा नहीं जो भष्ट्राचार की भेंट ना चढ़ा। भष्ट्र हो चुके लोकतंत्र में जमे हुए जनप्रतिनिधियों को उखाड़ फेंकने का मौका चेंजमेकर्स दे रहा है। शहर के सभी वकीलों ने संकल्प लिया है कि महाअभियान के साथ कदम मिलाकर वे आगे बढ़ेंगे।
ऐस समझें वकीलों का सहयोग
दरअसल वकील साहब यह कैस आपकों लडऩे का अभिप्राय है, कि अभिभाषकों का समूह स्वच्छ छबि वाले लोगों को पत्रिका अभियान से जुडऩे के लिए प्रेरित करेंगे। कारण वकीलों के समक्ष स्वच्छ व अस्वच्छछबि वाले सभी प्रकार के लोग पहुंचते है। पत्रिका अभियान के अंतर्गत वकीलों के समूह को संकल्प इसी बात की दिलवाई गई, वे अधिक से अधिक स्वच्छ छबि वाले लोगों को अभियान से जुटने में मदद करें।
अभियान को मिलेगी गति
चेंजमेकर्स अभियान से प्रेरित अभिभाषक स्मिता कुमार द्वारा अभियान के शुरुआत से ही सभी चरणों को बारीकी से पढ़ा जा रहा है। अभियान की सफलता के लिए कुमार जहां लोगों को चेंजमेकर्स व वॉलीटियर बनने के लिए प्रेरित करेंगे। स्मिता कुमार
भावी पीढ़ी को लेना चाहिए सबक
भष्ट्र हो चुकी राजनीति को काफी करीब से देख चुके वरिष्ठ अभिभाषक लईक अहमद अंसारी बताते है कि वे राजनीति का यदि जल्द शुद्धिकरण नहीं हुआ तो आने वाली पीढिय़ों को मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। यदि वर्तमान युवाओं ने पत्रिका अभियान को ठीक से समझ लिया तो वे देश के लिए बेहतर नायक साबित हो सकते हैं। लईक अहमद अंसारी
संस्कारों में भी घोलें चेंजमेकर्स
चेंजमेकर्स अभियान पर अपनी राय रखते हुए वकील संतोष कुमार साहू बताते हैं कि स्वच्छ लोग यदि संस्कारों में भी चेंज मेकर जैसे अभियान को अपना लें तो उससे बेहतर क्या होगा। संस्कारों से अभिप्राय अभियान से जुटकर अभियान को सफलता दिलवाना है। संतोष कुमार साहू
महाअभियान सराहनीय है
स्वच्छ लोगों को राजनीति में आने का पत्रिका द्वारा चलाया जा रहा महाअभियान सराहनीय है। स्वच्छ लोगों के राजनीति में उतरने पर देश की अंखडता में बड़ा बदलाव आएगा। मेरे द्वारा कई साफ छबि वाले युवाओं को देश की नई राजनीति जो पत्रिका द्वारा आयोजित की जा रही है। उसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करुंगा। सुशील मोदी
राजनीति मैली हो गई
समाज की राजनीति इस कदर मैली हो गई है, कि कौन नेता है या कौन असामाजिक तत्व पता लगा पाना मुश्किल हो गया है। अभियान की शुरुआत पहले हो जाती तो देश के लोगों को अब तक एक नए राजनीति सफर का अनुभव हो जाता। कृष्णा निषाद

Home / Nagda / हो गया फैसला? वकील साहब ही लड़ेंगे स्वच्छ राजनीति का केस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो