scriptशहर में बिजली आंख मिचौली का खेल कर रही | The electric eye in the city is playing | Patrika News
नागदा

शहर में बिजली आंख मिचौली का खेल कर रही

बिरलाग्राम में चार घंटे गुल रही बिजली

नागदाJan 06, 2019 / 08:57 pm

Gopal Bajpai

patrika

शहर में बिजली आंख मिचौली का खेल कर रही

नागदा। बीते सप्ताह से शहर में बिजली आंख मिचौली का खेल कर रही है। बीती रात की ही बात करें तो बिरलाग्राम क्षेत्र में करीब चार घंटे की बिजली कटौती नेक्षेत्रवासियों की नींद ***** कर दी। दरअसल मेहतवास विद्युत ग्रिड से शनिवार रात को भी लगभग 4 घंटे तक विद्युत सप्लाए बंद रहा है। जिससे एक दर्जन क्षेत्रों के हजारों लोगों को रात अंधेरे में गुजारना पड़ी। विद्युत कंपनी के अफसरों का तर्क है, कि बीते शनिवार की रात बायपास मार्ग पर विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होनेसप्लाय रोकना पड़ी। दूसरी ओर मंडी क्षेत्र में रविवार सुबह लाईट आंख मिचौली करती रही।
बिरलाग्राम की कॉलोनी रही अंधेरे में
बिरलाग्राम क्षेत्र की लगभग एक दर्जन बस्ती में मेहतवास ग्रिड से बिजली सप्लाए होता है। इस क्षेत्र में शनिवार रात 10:30 बजे से विद्युत प्रदाय बंद हो गया। रात 3 बजे के दरमियान लाईट आई। जिससे मेगर्वेमेंट कॉलोनी, अशोक कॉलोनी, मेहतवास, वर्धमान नगर, दुर्गापूरा, तहसील कार्यालय, बीमा अस्पताल कॉलोनी, फिल्टर प्लांट, बीसीआई कॉलोनी, रतलाम फाटक, पुलिस कॉलोनी, बाबा रामदेव की बस्ति, श्रमिक बस्ति, आजादपुरा, शिवपुरा, चंबल मार्ग के कुछ क्षेत्र, रेलवे स्टेशन, रेलवे कॉलोनी आदि क्षेत्रों के हजारों उपभोक्ताओं के घर मेंबिजली बंद रही ।
भारी वाहन नेक्षतिग्रस्त किया पोल
शनिवार रात करीब 10.30 बजे बायपास से गुर्जर रहे एक भारी वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके चलते मेहतावास ग्रिड से सप्लाय को बंद कर दिया गया। टक्कर से विद्युत तार टूट गए। जिससे मेहतवास क्षेत्र में विद्युत सप्लाए बंद हो गया। मौके पर पहुंची विद्युत कंपनी की टीम ने क्रेन व जेसीबी के माध्यम से पोल को दुरुस्त किया और रात 3बजे विद्युत सप्लाए प्रारंभ हुआ।

Home / Nagda / शहर में बिजली आंख मिचौली का खेल कर रही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो