scriptIAS ने सच्चाई जानने दो दिन तक अस्पताल में चोरी-छिपे किया ये काम, जानकर आप भी करेंगे सलाम | IAS Padum Singh Alma raid in Narayanpur District hospital | Patrika News
नारायणपुर

IAS ने सच्चाई जानने दो दिन तक अस्पताल में चोरी-छिपे किया ये काम, जानकर आप भी करेंगे सलाम

छत्तीसगढ़ में पदस्थ IAS पदुम सिंह एल्मा ने ठीक इसी तरह चोरी-छिपे लोगों के बीच पहुंचकर जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही को उजागर किया है।

नारायणपुरJan 09, 2019 / 07:07 pm

चंदू निर्मलकर

Chhattisgarh news

IAS ने सच्चाई जानने दो दिन तक अस्पताल में चोरी-छिपे किया ये काम, जानकर आप भी करेंगे सलाम

नारायणपुर. अक्सर आपने ये जरूर पढ़ा होगा कि राजा अपने राज्य की खुशहाली की सच्चाई जानने खुद रूप बदलकर प्रजा के बीच पहुंचकर इसका पता लगाते हैं। फिर उसका निराकरण करते हैं। छत्तीसगढ़ में पदस्थ IAS पदुम सिंह एल्मा ने ठीक इसी तरह चोरी-छिपे लोगों के बीच पहुंचकर जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही को उजागर किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कलेक्टर ने दो दिन तक अपना रूप बदलकर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस बीच मरीजों के साथ हो रही भेदभाव को पर्दाफाश किया।

एक भी अफसर को नहीं लगी भनक

छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर में पदस्थ आइएएस पदुम सिंह एल्मा ने गोपनीय रूप से लगातार दो दिन तक जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इसकी भनक सीएचएमओं से लेकर किसी भी अफसर को नहीं लग पाई। कलक्टर ने जिला अस्पताल के सभी वार्ड, ओपीडी में चिकिस्तकों की उपस्थित, शौचालय, मरीजों की जानकारी सहित अन्य व्यवस्थाओं का गोपनीय रूप से जांच की। इसमें जिला अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही उजागर होते नजर आई।


आगंनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिए सभी जरूरी व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक चौबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, एसडीएम भूपेन्द्र साहू, डिप्टी कलक्टर एसएन बाजपेयी, दिनेश कुमार नाग समेत विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Home / Narayanpur / IAS ने सच्चाई जानने दो दिन तक अस्पताल में चोरी-छिपे किया ये काम, जानकर आप भी करेंगे सलाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो