नारायणपुरPublished: Dec 04, 2022 11:24:48 am
CG Desk
Electricity bill due: जिले के 30 सरकारी विभागों के 916 कनेक्शन पर पावर कॉरपोरेशन का 7 करोड़ 64 लाख 43 हजार 777 रुपये का बिजली बिल बकाया है। इसमें पुलिस विभाग पर सर्वाधिक 3 करोड़ 54 लाख 87 हजार 28 रुपये का बकाया शामिल है।
Electricity bill due: जिले के 30 सरकारी विभागों के 916 कनेक्शन पर पावर कॉरपोरेशन का 7 करोड़ 64 लाख 43 हजार 777 रुपये का बिजली बिल बकाया है। इसमें पुलिस विभाग पर सर्वाधिक 3 करोड़ 54 लाख 87 हजार 28 रुपये का बकाया शामिल है। वही नगर पालिका के 86 कनेक्शन पर 1 करोड़ 35 लाख 54 हजार 282 रुपए का बिंजली बिल बकाया बचा हुआ है। जबकि आम उपभोक्ताओं का 10 हजार से अधिक बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है।