scriptThirty government departments of Narayanpur have electricity bill | नारायणपुर के तीस शासकीय विभागों पर 8 करोड़ का बिजली बिल बकाया, पुलिस विभाग सबसे आगे | Patrika News

नारायणपुर के तीस शासकीय विभागों पर 8 करोड़ का बिजली बिल बकाया, पुलिस विभाग सबसे आगे

locationनारायणपुरPublished: Dec 04, 2022 11:24:48 am

Submitted by:

CG Desk

Electricity bill due: जिले के 30 सरकारी विभागों के 916 कनेक्शन पर पावर कॉरपोरेशन का 7 करोड़ 64 लाख 43 हजार 777 रुपये का बिजली बिल बकाया है। इसमें पुलिस विभाग पर सर्वाधिक 3 करोड़ 54 लाख 87 हजार 28 रुपये का बकाया शामिल है।

.

Electricity bill due: जिले के 30 सरकारी विभागों के 916 कनेक्शन पर पावर कॉरपोरेशन का 7 करोड़ 64 लाख 43 हजार 777 रुपये का बिजली बिल बकाया है। इसमें पुलिस विभाग पर सर्वाधिक 3 करोड़ 54 लाख 87 हजार 28 रुपये का बकाया शामिल है। वही नगर पालिका के 86 कनेक्शन पर 1 करोड़ 35 लाख 54 हजार 282 रुपए का बिंजली बिल बकाया बचा हुआ है। जबकि आम उपभोक्ताओं का 10 हजार से अधिक बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.