scriptइस अक्षय तृतीया एक दशक बाद बन रहा अजब संयोग, होंगी कई शादियां | This Akshaya Tritiya strange coincidence happening after decade | Patrika News
नारायणपुर

इस अक्षय तृतीया एक दशक बाद बन रहा अजब संयोग, होंगी कई शादियां

मंगलवार को जहां कई शादियां होगी वहीं श्रद्धालु सूर्योदय के पहले ही स्नान कर अपने पूर्वर्जों को तर्पण कर पुण्यलाभ लेंगे। इसके साथ ही कई सारे संस्कार जप, तप, होम (यज्ञ), स्वाध्याय और मुंडन संस्कार भी किए जाएंगे।

नारायणपुरMay 06, 2019 / 10:50 pm

Deepak Sahu

akshay tritiya

इस अक्षय तृतीया एक दशक बाद बन रहा अजब संयोग, होंगी कई शादियां

रायपुर. एक दशक बाद मंगलवार को अक्षय तृतीया पर ऐसा अबूझ मुहूर्त बन रहा है, जब ४ ग्रह अपनी उच्च राशि में गोचर करेंगे। साल 2003 में भी ऐसा ही संयोग बना था। इसके साथ ही मृगशिरा नक्षत्र और अतिगंड योग के संयोग से इच्छापूर्ति योग बन रहा है।

मंगलवार को जहां कई शादियां होगी वहीं श्रद्धालु सूर्योदय के पहले ही स्नान कर अपने पूर्वर्जों को तर्पण कर पुण्यलाभ लेंगे। इसके साथ ही कई सारे संस्कार जप, तप, होम (यज्ञ), स्वाध्याय और मुंडन संस्कार भी किए जाएंगे।
श्रध्दालु जौ, गेहूं, चने, सत्तू, दही-चावल, दूध से बने पदार्थ आदि सामग्री का दान कर अपने पूर्वजों को याद करेंगे।

महामाया मंदिर के सहायक पुजारी पंडित मनोज शुक्ल ने बताया कि हिन्दी पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया पड़ती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस तिथि विशेष फलदायी माना गया है।
अक्षय तृतीया सर्वसिद्धि देने वाली तिथि है, जिसमें किसी भी मुहूर्त को दिखाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इस तिथि को अबूझ मुहूर्तों में शामिल किया गया है। इसलिये अक्षय तृतीया के दिन विवाह, उपनयन, गृह निर्माण, गृह प्रवेश, देव प्रतिष्ठा, व्यापार आरंभ, अन्नप्राशन, मुंडन संस्कार आदि संस्कार संपन्न किए जाते हैं।

आज से बनने लगेगा भगवान जगन्नाथ का रथ

पं. शुक्ल ने बताया कि छत्तीसगढ़ ,मध्यप्रदेश ,राजस्थान, हरियाणा, यूपी आदि क्षेत्रों में अक्षय तृतीया को किसान भी धरती माँ की पूजा करते हैं। कई किसान इस दिन हल भी चलाते हैं।
मान्यता है कि राजा जनक ने अक्षय तृतीया से ही खेतों में जुताई प्रारंभ की थी। ओड़ीसा में भी किसान नई फसल बोता है। यहां भगवान जगन्नाथ की यात्रा के लिए रथों का निर्माण अक्षय तृतीया से ही शुरू होता है।

Home / Narayanpur / इस अक्षय तृतीया एक दशक बाद बन रहा अजब संयोग, होंगी कई शादियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो