scriptCbse result 2018: कुछ घंटों बाद 10 वीं के नतीजे घोषित, यहां क्लिक कर देखें | Cbse class 10th board result 2018 | Patrika News
होशंगाबाद

Cbse result 2018: कुछ घंटों बाद 10 वीं के नतीजे घोषित, यहां क्लिक कर देखें

अब सीबीएसई स्कूलों के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हुआ

होशंगाबादMay 29, 2018 / 12:56 pm

poonam soni

cbse result

Cbse result 2018: कुछ घंटो बाद 10 वीं के नतीजे घोषित, यहां क्लिक कर देखें

होशंगाबाद। अब सीबीएसई स्कूलों के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हुआ। क्योंकि मंगलवार उनके लिए एक खुशखबरी लेकर आया है। वस कुछ घंटो का और सब्र करना है, फिर १० वीं के विद्यार्थियों के चहरे रिजल्ट देखकर खिल उठेंगे। आज १० वीं के विद्यार्थीयों की मेहनत का फल उन्हे मिलने वाला है। शाम चार बजे सीबीएसई १० वीं का रिजल्ट घोषित होने वाला है। रिजल्ट को लेकर बच्चों और अभिभावकों के दिलों की धड़कने बढ़ गई है। वहीं १० वीं के बच्चें अपने मोबाइल व इंटरनेट पर अपने रिजल्ट की जानकारी देख पाएगें।
रिजल्ट घोषित करने से पहले सारी तैयारियां कर ली गई है।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएई की कक्षा 10वीं के रिजल्ट आज शाम को चार बजे से देखे जा सकते हैं। इसके लिए अपने स्मार्ट फोन पर cbseresult.nic.in और cbse.nic.in लिखकर भी रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट पर भी इसे देखा जा सकता है।
-सीबीएसई 10वीं परिणाम 2018 शाम 4 बजे जारी हो जाएंगे।।
-इस साल सीबीएई10वीं की परीक्षा में १२०० से अधिक बच्चें सम्मिलित हुए थे।

ऐसे करे चेक
सीबीएई १० वीं का रिजल्ट २०१८ का रिजल्ट ऐसे चेक कर सकते है विद्यार्थी
बोर्ड की अधिकारिक बेवसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in याresults.nic.in पर जाकर देख सकते है।
रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करें।
इसके बाद रिजल्ट आपके कम्प्यूटर या मोबाइल स्क्रिन पर नजर आएगा।
रिजल्ट के कम अंक आने वाले बच्चें न हो नरवश
सीबीएई १० वीं का रिजल्ट आज चार बजे तक घोषित हो जाएगा। वहीं कम अंक आने वाले बच्चें नरवश न हो और न ही गलत कदम उठाए
नर्मदावैली इंटरनेशनल स्कूल का कक्षा १२वीं सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम ९५त्न रहा। माधुरी केवट ने साइंस मेें ९३त्न और कॉमर्स की नवनीत कौर बसरा ने ९०त्न लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। स्कूल संचालक मनीष अग्रवाल ने बताया साइंस में ३५ और काॅमर्स में ४२ विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। साइंस के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम १००त्न रहा और कामर्स विषय के विद्यार्थियों का रिजल्ट ९४त्न रहा।विद्यालय में ७७ विद्यार्थियों में से ५१ छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया।

Home / Hoshangabad / Cbse result 2018: कुछ घंटों बाद 10 वीं के नतीजे घोषित, यहां क्लिक कर देखें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो