scriptचलती ट्रेन में नजर आएंगे पहाड़, झरने और खुबसूरत वादियां, इस रूट पर चलेगी विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन | Mountains, waterfalls and plains will be seen in the moving train | Patrika News
नर्मदापुरम

चलती ट्रेन में नजर आएंगे पहाड़, झरने और खुबसूरत वादियां, इस रूट पर चलेगी विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है.

नर्मदापुरमJul 06, 2022 / 01:18 pm

Subodh Tripathi

चलती ट्रेन में नजर आएंगे पहाड़, झरने और खुबसूरत वादियां, इस रूट पर चलेगी विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन

चलती ट्रेन में नजर आएंगे पहाड़, झरने और खुबसूरत वादियां, इस रूट पर चलेगी विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन

नर्मदापुरम. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है, अब यात्री टे्रन में बैठे-बैठे ही प्रकृति की अनुपम छटा का आनंद ले सकेंगे, ट्रेन जिस मार्ग से गुजरेगी, आपको पहाड़ों से गिरते झरने, पहाड़, हरी भरी वादियां नजर आएंगी, इसके लिए ट्रेन में जुडऩे वाले विस्टाडोम कोच को काफी आकर्षक बनाया गया है। ये ट्रेन पूरी तरह पैक रहेगी, लेकिन चारों तरफ कांच और पारदर्शी शीट्स लगी होने के कारण आप आसमान से लेकर धरती तक की सुदंरता का लुत्फ ले सकेंगे।

 

 

चलती ट्रेन में नजर आएंगे पहाड़, झरने और खुबसूरत वादियां, इस रूट पर चलेगी विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन
जबलपुर से रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में जल्द ही एक नया विस्टाडोम कोच जुड़ेगा। विस्टाडोम कोच से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के सफर को न केवल आरामदेह, बल्कि यादगार भी बनाएगा। विस्टाडोम कोच ऐसे डिब्बे हैं जिनमें चौड़ी खिड़कियां हैं और छतें भी कांच की हैं। पारदर्शी छत इस कोच का आकर्षण है, जिससे यात्री पूरे रास्ते प्रकृति का आनंद ले सकेंगे। बारिश के दौरान मिडघाट और बागरातवा क्षेत्र में पहाड़ी झरनों को करीब से देख पाएंगे।
चलती ट्रेन में नजर आएंगे पहाड़, झरने और खुबसूरत वादियां, इस रूट पर चलेगी विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन
कोच में 44 सीटें, सभी 180 डिग्री पर घूमेंगी
इस विस्टाडोम कोच में यात्रियों के लिए 44 सीटें हैं। इन सीटों में पैर फैलाने के लिए भी काफी जगह है। ऐसे में बच्चों से लेकर बड़ी उम्र के लोग आराम से सफर कर सकते हैं। सीटों की सबसे बड़ी खासियत है कि इन्हें चारों ओर घुमाया जा सकता है, यानी यात्री सामने की ओर मुंह करके बैठने को मजबूर नहीं होगा, बल्कि जिस दिशा में चाहे, देख सकेगा। इस कोच में यात्रियों के लिए मनोरंजन की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
चलती ट्रेन में नजर आएंगे पहाड़, झरने और खुबसूरत वादियां, इस रूट पर चलेगी विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो