scriptआरकेटीसी कंपनी का कैशियर और दो अन्य कर्मचारी आठ लाख रुपए लेकर भागे, केसला थाने में मामला दर्ज | RKTC company employees ran away with eight lakh rupees | Patrika News
होशंगाबाद

आरकेटीसी कंपनी का कैशियर और दो अन्य कर्मचारी आठ लाख रुपए लेकर भागे, केसला थाने में मामला दर्ज

रेत कंपनी आरकेटीसी में 8 लाख रुपए का गबन

होशंगाबादSep 14, 2021 / 09:07 pm

Manoj Kundoo

cash.jpg

Cashback Fraud

इटारसी
जिले में रेत खदानों का उत्खनन करने वाली आरकेटीसी कंपनी में 8 लाख रुपये का गबन हुआ। केसला के कासदा खुर्द रेत स्टॉक पर काम करने वाले कैशियर सहित अन्य कर्मचारी 8 लाख रुपए लेकर भाग गए। आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ केसला थाने में अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरकेटीसी कंपनी के पास रेत खदानों का ठेका है। केसला के कासदा खुर्द में रेत का स्टाक है। आरोपी अजय सिंह निवासी भिंड कंपनी का कैशियर है। इसे अलावा अन्य दो आरोपी संदीप सिंह टीपी काटने और राहुल ठाकुर रुपए कलेक्शन करने का काम करता था। 11 सितंबर की रात को कैशियर अजय, राहुल और संदीप तीनों रेत कलेक्शन में आए 8 लाख रुपए लेकर भाग निकले। कंपनी के रॉयल्टी इंचार्ज विपुल उपाध्याय ने केसला थाने में लिखित शिकायत की। जिसके बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ गबन करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि रेत कंपनी के स्टॉक पर कैशियर अजय सिंह १७ फरवरी 2021 से काम कर रहा था। आरोपी संदीप और राहुल कुछ माह से काम पर थे। तीनों भिंड जिले के निवासी बताए जा रहे है। उल्लेखनीय है कि आरकेटीसी कंपनी से पिछले माह 20 लाख रूपए की धोखाधड़ी हो चुकी है। इंदौर के व्यापारियों ने रेत खरीदने के बाद रुपए नहीं दिए थे। कंपनी ने धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई थी।
आरकेटीसी कंपनी का कैशियर और दो अन्य कर्मचारी आठ लाख रुपए लेकर भागे, केसला थाने में मामला दर्ज
-रेत कंपनी आरकेटीसी में 8 लाख रुपए का गबन
इटारसी
जिले में रेत खदानों का उत्खनन करने वाली आरकेटीसी कंपनी में 8 लाख रुपये का गबन हुआ। केसला के कासदा खुर्द रेत स्टॉक पर काम करने वाले कैशियर सहित अन्य कर्मचारी 8 लाख रुपए लेकर भाग गए। आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ केसला थाने में अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरकेटीसी कंपनी के पास रेत खदानों का ठेका है। केसला के कासदा खुर्द में रेत का स्टाक है। आरोपी अजय सिंह निवासी भिंड कंपनी का कैशियर है। इसे अलावा अन्य दो आरोपी संदीप सिंह टीपी काटने और राहुल ठाकुर रुपए कलेक्शन करने का काम करता था। 11 सितंबर की रात को कैशियर अजय, राहुल और संदीप तीनों रेत कलेक्शन में आए 8 लाख रुपए लेकर भाग निकले। कंपनी के रॉयल्टी इंचार्ज विपुल उपाध्याय ने केसला थाने में लिखित शिकायत की। जिसके बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ गबन करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि रेत कंपनी के स्टॉक पर कैशियर अजय सिंह १७ फरवरी 2021 से काम कर रहा था। आरोपी संदीप और राहुल कुछ माह से काम पर थे। तीनों भिंड जिले के निवासी बताए जा रहे है। उल्लेखनीय है कि आरकेटीसी कंपनी से पिछले माह 20 लाख रूपए की धोखाधड़ी हो चुकी है। इंदौर के व्यापारियों ने रेत खरीदने के बाद रुपए नहीं दिए थे। कंपनी ने धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई थी।

Home / Hoshangabad / आरकेटीसी कंपनी का कैशियर और दो अन्य कर्मचारी आठ लाख रुपए लेकर भागे, केसला थाने में मामला दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो