scriptखेत में टपरिया बनाकर छिपे थे युवक के हाथ काटने वाले आरोपी, सात गिरफ्तार | Seven arrested for chopping off youth's hand | Patrika News
होशंगाबाद

खेत में टपरिया बनाकर छिपे थे युवक के हाथ काटने वाले आरोपी, सात गिरफ्तार

मोबाइल टे्रसिंग, मुखबिरी और परिवार सघन पूछताछ से आरोपियों तक पहुंच गई पुलिस

होशंगाबादJul 19, 2021 / 11:54 pm

sandeep nayak

खेत में टपरिया बनाकर छिपे थे युवक के हाथ काटने वाले आरोपी, सात गिरफ्तार

खेत में टपरिया बनाकर छिपे थे युवक के हाथ काटने वाले आरोपी, सात गिरफ्तार

होशंगाबाद/ बाबई पुलिस को सोमवार को चौथे दिन ग्राम चौराहेट के युवक सोमेश पिता रेवती प्रसाद गूजर (चौधरी) के दोनों हाथ काटने वाले आरोपियों का सुराग मिल गया। घटनास्थल से करीब 7 किमी दूर ग्राम गुरमखेड़ी में सात आरोपीगण एक खेत में टपरिया बनाकर छिपे हुए थे। मोबाइल टे्रसिंग, मुखबिरी और परिवार के लोगों पर दबाव बनाकर सघन पूछताछ के बाद पुलिस को इन्हें दबोचने में सोमवार सुबह सात बजे सफलता मिल गई। सातों आरोपियों सरपंच पति भगवान सिंह उर्फ छुट्टू चौधरी पिता व्यंकट चौधरी, केशव पिता व्यंकट चौधरी, शंकर पिता नानकराम चौधरी, मकरन पिता नानकराम चौधरी, आशीष पिता दयाली उर्फ दयाराम चौधरी, छुट्टू उर्फ इंद्रजीत पिता दयाली उर्फ दयाराम चौधरी, नाती उर्फ देवानंद पिता दद्दू उर्फ शंकर चौधरी को गिरफ्तार कर बाबई थाने लाया गया। उक्त सभी सातों आरोपियों को पूछताछ व घटना में प्रयुक्त हथियार बका, तलवार, लाठियां जब्त कर जेआर पर कोर्ट में किया गया पूछताछ के बाद कोर्ट पेश किया गया है। घटना में शामिल आरोपी पूर्व सरपंच पिता व्यकंट चौधरी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम की दबिश जारी है। बता दें कि घायल सोमेश गूजर आरोपी परिवार के दूर का ही रिश्तेदार है। पुरानी रंजिश के चलते मूंग खरीदी केंद्र में कालर पकडऩे के बाद इस घटना ने बड़ा रूप ले लिया था। जिसमें आरोपियों ने गांव लौटते समय सोमेश को रास्ते में घेरकर उसके साथ लाठियों मारपीट व बेहोशी की हालत में बका-तलवार से दोनों हाथ कलाई पर से काट देने के बाद मरा समझकर भाग गए थे।

7 किमी दूर खेत की टपरिया में छिपे हुए थे आरोपी
बाबई थाना प्रभारी अशोक बरवड़े ने बताया कि एसपी संतोष सिंह गौर के निर्देश पर बलवा-मारपीट व हत्या के प्रयास के 16 जुलाई के इस मामले में फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए अलग-अलग तीन टीमें बनाई गई थी। एएसपी अवधेश प्रताप सिंह व सोहागपुर एसडीओपी रणविजय सिंह के मार्गदर्शन में टीमों ने हर संभावित ठिकानों पर दबिश दी। मुखबिर लगाकर परिवार के लोगों पर भी दबाव बनाया और छिपे होने की लोकेशन हासिल की। आखिरकार 19 जुलाई सोमवार सुबह 7 बजे ग्राम गुरमखेड़ी में एक खेत में बनी टपरिया में छिपकर बैठे सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। टीम में थाना प्रभारी बरवड़े के साथ उप निरीक्षक खुमान सिंह पटेल, सुरेंद्र बटकर, सहा. उप निरीक्षक रेवाराम गायकवाड़, प्रधान आरक्षक उपेंद्र्र दुबे, गुलशेर खान, आरक्षक प्रभाकर, नरेंद्र, गणेश, कपिल जाट, पूरनलाल शामिल रहे।

Home / Hoshangabad / खेत में टपरिया बनाकर छिपे थे युवक के हाथ काटने वाले आरोपी, सात गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो