scriptजिला अस्पताल के हाल : स्वाइन फ्लू के अलर्ट के बाद भी नहीं है ‘टेमी फ्लू सीरप | swine flu alart in hoshangabad | Patrika News
होशंगाबाद

जिला अस्पताल के हाल : स्वाइन फ्लू के अलर्ट के बाद भी नहीं है ‘टेमी फ्लू सीरप

टेबलेट्स के भरोसे रहे स्वाइन फ्लू संदिग्ध बच्चों का उपचार

होशंगाबादOct 08, 2019 / 11:44 am

sandeep nayak

Swine Flu in Raipur

Swine Flu in Raipur: कोरोना महामारी के बीच रायपुर में स्वाइन फ्लू की दस्तक, 4 मरीज मिले, जानें लक्षण और बचाव

होशंगाबाद/सर्दी की आहट के साथ ही स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट तो हो गया है। ताकि समय रहते सभी तैयारियां कर ली जाएं और आने वालों मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। लेकिन अभी तक जिला अस्पताल इसके लिए तैयार नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के पास स्वाइन फ्लू से बचाने के लिए टेमीफ्लू सीरप नहीं है। एेसी स्थिति में बच्चों के स्वाइन फ्लू संदिग्ध आने पर टेबलेट्स के भरोसे ही रहना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार टेबलेट्स भी सिर्फ दिखाने के लिए स्टोर में रखी है। जबकि स्वाइन फ्लू का खतरा ५ साल से कम उम्र के बच्चे को और 60 साल के बुर्जुग को सबसे अधिक होता है।
इधर, नहीं मिल रही कैंसर की दवा
जिले में कैंसर विभाग तो है, लेकिन यहां दवाएं नहीं मिल पा रही हैं। पहुंचने वाले मरीजों को बाद में या दवा नहीं होने का हवाला देकर वापस किया जा रहा है। जिससे मरीजों की संख्या भी घटी है। पिछले साल यहां पर 105 मरीज इलाज कराने पहुंचे थे वहीं इस साल महज 5 से 8 मरीज ही पहुंचे। दवाएं नहीं आने का कारण बाहर से आना बताया जा रहा है।
इनका कहना है
स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट है, हमारे पास जो दवाएं नहीं उन्हें जल्द मंगा लेंगे। वहीं कैंसर की दवाओं को लेकर समस्याएं आ रही हैं। इसके लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिख रहे हैं। उम्मीद है जल्द कैंसर की दवाएं भी उपलब्ध होंगी।
डॉ.रविंद्र गंगराडे, सीएस होशंगाबाद

Home / Hoshangabad / जिला अस्पताल के हाल : स्वाइन फ्लू के अलर्ट के बाद भी नहीं है ‘टेमी फ्लू सीरप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो