scriptघर बैठे खुद बनाएं अपना ड्राइविंग लाइसेंस, नहीं जाना पड़ेगा आरटीओ ऑफिस, जानिये तरीका | Two wheeler, four wheeler, how to make driving license online, no need of RTO office | Patrika News
नर्मदापुरम

घर बैठे खुद बनाएं अपना ड्राइविंग लाइसेंस, नहीं जाना पड़ेगा आरटीओ ऑफिस, जानिये तरीका

टू और फोर व्हीलर वाहनों का लाइसेंस बनवाने वालों के बड़ी खुशखबरी है, अब आपको अपना लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं काटने हैं, चंद मिनटों में घर बैठे ही आप खुद अपना लाइसेंस ऑनलाइन बना सकते हैं। आईये जानते हैं कैसे बनेगा लाइसेंस।

नर्मदापुरमAug 19, 2023 / 10:19 am

Subodh Tripathi

driving

,

घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाने में लोगों का रूझान बढ़ा है। आवेदन प्रक्रिया को एनआईसी सॉफ्टवेयर से जोड़ गया है। इससे प्रोसेस ज्यादा आसान हो गई है। क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने बीते 9 माह में कुल 10 हजार 170 लर्निंग लाइसेंस जारी किए हैं। इसमें 6 हजार 241 पुरुष एवं 3 हजार 929 महिलाओं ने अपने लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन बनवाए हैं। बता दें कि इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवेदक को अपना मोबाइल नंबर अपडेट एवं इसका आधार लिंक के साथ मार्कशीट अनिवार्य है। इसमें ओटीपी लेना पड़ता है। मोबाइल से आधार अपडेट होना जरूरी है, वरना लाइसेंस नहीं बन पाता है। वरना लाइसेंस नहीं बन सकता। परमानेंट लाइसेंस के लिए ऑफिस आना ही पड़ेगा। दफ्तर से अब तक 7 हजार 290 ऑनलाइन पक्के ड्राइविंग लाइसेंस भी जारी किए गए हैं। लेकिन इसमें टू व्हीलर, फोर व्हीलर या हैवी लाइसेंस कितने हैं कम या ज्यादा इसकी जानकारी भी विभाग के पास अलग से उपलब्ध नहीं है।दौर में शेखावाटी के लोगों ने आखर ज्ञान की जोत जाना शुरू किया था।

 

ऐसे बनवा सकते हैं ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए एमपी ऑनलाइन जाना पड़ता है। यहां एप्लाई करने पर फॉर्म प्रिंट होगा। टेस्ट का ऑप्शन खुलेगा। इसके बाद टेस्ट देना होगा। पास होने पर लर्निंग बनेगा। एक माह या छह माह के अंदर इसे पक्का करवाने इसी तरह से ऑनलाइन एप्लाई करना होगा। पक्के के लिए लर्निंग लाइसेंस, आधार कार्ड, मार्कशीट या पेनकार्ड अनिवार्य है। ऑनलाइन प्रिंट करने के बाद आरटीओ दफ्तर में एंट्री होगी। यहां टेस्ट ड्राइव के बाद फोटो खिंचेगी।


ये है पक्का लाइसेंस बनवाने वालों की स्थिति
मैं अपने लर्निंग को परमानेंट करवाने आया था। बताया गया कि उन्होंने घर से ही मोबाइल पर ऑनलाइन एप्लाई किया था। प्रिंट आउट लेकर दफ्तर पहुंचे। यहां उनसे मेडिकल सर्टिफिकेट मांगा गया। 9 नंबर शाखा में जाकर रजिस्टर में साइन किए। 20-25 दिन बाद आकर कार्ड ले जाना।

-मुरारी सेन, इटारसी


आरटीओ में परमानेंट लाइसेंस के लिए गए थे। बाहर टप पर ऑनलाइन 1150 रुपए की रसीद कटवाकर प्रोसेस की। फिर आरटीओ में गए। पंजीयन एवं मार्किंग की गई। ड्राइविंग ट्रॉयल लिया और कुछ सवाल पूछे गए। दफ्तर से कहा गया 20-25 दिन बाद कार्ड ले जाना।
-रामवन पवार,ग्वालटोली, नर्मदापुरम


पहले विभाग में कॉन्ट्रेक्ट कंपनी लर्निंग लाइसेंस बनाने का काम करती थी, लेकिन अब एनआीसी सॉफ्टवेयर के जरिए ही पूरे प्रदेश-देश में यह नई व्यवस्था है। इसमें थोड़ी दिक्कतें तो आती है, लेकिन घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाना आसान हो गया है।

-निशा चौहान, आरटीओ नर्मदापुरम


एनआईसी सॉफ्टवेयर में हम लर्निंग लाइसेंस का रिकॉर्ड नहीं रखते, इसकी जानकारी आरटीओ विभाग ही दे सकता है। आप वहां संपर्क कर सकते हैं।
-मनीष गुणमान, प्रभारी एनआईसी, कलेक्ट्रेट नर्मदापुरम

Home / Narmadapuram / घर बैठे खुद बनाएं अपना ड्राइविंग लाइसेंस, नहीं जाना पड़ेगा आरटीओ ऑफिस, जानिये तरीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो