scriptजिले में 2462 लोगों का लगाया खुशियों का टीका | 2462 people put happiness in the district | Patrika News
नरसिंहपुर

जिले में 2462 लोगों का लगाया खुशियों का टीका

जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में मंगलवार को 2462 नागरिकों को कोविड 19 का टीका लगाया। इसमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के 543 बुजुर्गों को प्रथम डोज व 316 को द्वितीय डोज दिया गया।

नरसिंहपुरApr 06, 2021 / 10:59 pm

ajay khare

0701nsp16.jpg

covidvaccination

नरसिंहपुर. जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में मंगलवार को 2462 नागरिकों को कोविड 19 का टीका लगाया। इसमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के 543 बुजुर्गों को प्रथम डोज व 316 को द्वितीय डोज दिया गया। 45 से 60 तक की आयु वर्ग के सभी नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है, जिसमें 1546 लोगों को प्रथम व 40 लोगों को द्वितीय डोज दिया गया। 10 फ्रंट लाइन वर्कर्स को द्वितीय डोज और स्वास्थ्य विभाग के 7 कर्मचारियों को द्वितीय डोज दिया गया। टीकाकरण के बाद वैक्सीन लगवाने वाले सभी व्यक्तियों को 30 मिनिट तक आब्जर्वेशन में रखा गया। स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण के बाद टीका लगवाने वालों में कोई दुष्प्रभाव नहीं पाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार जैन ने बताया कि नरसिंहपुर में 385, सिविल अस्पताल गाडरवारा में 416, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोटेगांव में 279, करेली में 540, खुरपा में 212, सांईखेड़ा में 102, सालीचौका में 180, राजमार्ग में 120 और तेंदूखेड़ा में 228 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में मंगलवार को 2462 नागरिकों को कोविड 19 का टीका लगाया। इसमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के 543 बुजुर्गों को प्रथम डोज व 316 को द्वितीय डोज दिया गया।

Home / Narsinghpur / जिले में 2462 लोगों का लगाया खुशियों का टीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो