scriptबाजार में तरह तरह की राखियों की बहार | A variety of kind of rakhies in the market | Patrika News
नरसिंहपुर

बाजार में तरह तरह की राखियों की बहार

इस बार चार साल बाद शुभ मुहूर्त में बंधेगी राखी

नरसिंहपुरAug 24, 2018 / 05:48 pm

ajay khare

Rakhi

Rakhi

गाडरवारा। रविवार को भाई बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन मनाया जाएगा। रक्षाबंधन को लेकर बाजार में जगह जगह दुकानों पर कई रेंज एवं वैरायटी की राखियां उपलब्ध हैं। इनमें साधारण धागे से लेकर चांदी एवं सोने की राखी सराफा दुकानों पर देखी जा सकती हैं। आमतौर पर लोग सादगी युक्त धागेवाली राखी ही
पसंद करते हैं। वहीं बच्चों की पसंद कई प्रकार के कार्टून एवं साज सज्जा वाली राखियां होती हैं। इस बार प्रशासन के निर्देशानुसार झंडाचौक पर लगने वाला राखी बाजार पुरानी गल्लामंडी में लगवाया जा रहा था। इसे लेकर नागरिकों एवं राखी दुकानदारों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आने के बाद गुरुवार को इन्हे वापस झंडाचौक पर लगवाया गया। जहां छोटी फुटपाथी दुकानों पर सस्ती राखियां मिल रही हैं। वहीं बड़ी दुकानों पर कई वैरायटी एवं रेंज में राखियां उपलब्ध हैं। ज्ञात रहे कि आमलोग, ग्रामीण राखी के ठेलों से ही राखी खरीदते हैं। वहीं कुछ लोग बड़ी दुकानों से भी राखी लेते हैं। गुरुवार को राखी खरीदने भीड़ उमड़ी वहीं त्यौहार करीब आने पर शुक्रवार एवं शनिवार तक सर्वाधिक मांग होने की संभावना है।
यह हैं बाजार में राखी के दाम
बाजार में इस साल छोटी फुटपाथी दुकानों, ठेलों पर राखी के दो रुपए से लेकर बीस रुपए तक के दाम बताए जा रहे हैं। वहीं बड़ी दुकानों पर तीन रुपए से 200 एवं अधिक तक की राखी एवं ब्रेसलेटनुमा राखियां उपलब्ध हैं। दुकानदारों के अनुसार बीते साल की तुलना में राखी के थोक दाम में कुछ इजाफा हुआ है। वहीं राखी के अलावा रुमाल भी बेचे जा रहे हैं।
चार साल बाद भद्रा से मुक्त रहेगा रक्षाबंधन
क्षेत्रीय पंडितों के अनुसार इससे पहले बीते चार सालों से रक्षाबंधन भद्रा के साये में रहा था। बीते साल तो रक्षाबंधन के दिन सात अगस्त को चंद्रग्रहण भी पड़ा था, वहीं भद्रा का साया भी रहा। लेकिन इस बार चार साल बाद रक्षाबंधन पर दिन भर भद्रा नहीं होने से दिन भर राखी बांधने का मुहूर्त चार साल बाद बना है।
यह रहेगें राखी बंधवाने के शुभ मुहूर्त
इस बार सुबह से लेकर देर रात तक राखी बंधवाने के अनेक शुभ मुहूर्त रहेंगे। इस बीच राखी बांधने का खास शुभ मूहुर्त सुबह 5:59 बजे से शाम 5:25 बजे तक रहेगा। पंडितों के अनुसार सुबह 7:43 बजे से 9:18 बजे तक चर चौघडिय़ा में, ऐसे ही सुबह 9:18 बजे से लेकर 10:53 बजे तक लाभ,सुबह 10:53 बजे से लेकर 12:28 बजे तक अमृत चौघडिय़ा में राखी बंधवाई जा सकती है। तदोपरांत दोपहर 2:03 बजे से लेकर 3:38 बजे तक शुभ चौघडिय़ा में फिर सायं 6:48 बजे से लेकर 8:13 बजे तक शुभ, रात्रि 8:13 बजे से लेकर 9:38 बजे तक अमृत एवं रात्रि 9:38 बजे से लेकर रात 11:03 बजे तक चर चौघडिय़ा रहेगी। इन सभी मुहूर्तों में राखी बांधी जा सकती है। अमृत मुहूर्त के समय राखी बांधना बहुत ही फलदायी माना जाता है। इसलिए बहनें इसी समय अपने भाई को राखी बांधें और भाई भी अपनी बहनों से इसी समय राखी बंधवाने का प्रयास करें।

Home / Narsinghpur / बाजार में तरह तरह की राखियों की बहार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो