scriptबस पलटते ही मची चीतकार, कंडक्टर की मौत, 40 यात्री घायल | Accident : Conductor dies, 40 injured in road accidents | Patrika News
नरसिंहपुर

बस पलटते ही मची चीतकार, कंडक्टर की मौत, 40 यात्री घायल

बस पलटते ही मची चीतकार, कंडक्टर की मौत, 40 यात्री घायल

नरसिंहपुरApr 24, 2019 / 10:13 pm

Sanjay Tiwari

Accident : Conductor dies, 40 injured in road accidents

Accident : Conductor dies, 40 injured in road accidents

गाडरवारा। गाडरवारा से गरधा बम्हौरी रोड पर सोकलपुर जा रही एक यात्री बस बुधवार देरशाम हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार बस अनियंत्रित खेत में पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीतकार मच गई। बस में 40 यात्री सवार थे, जिन्हें चोटें आई है। बस के कंडक्टर की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। लोगों की चीतकार सुनकर असपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों व राहगीरों ने घायलों को बस से निकालकर 108 व डायल-100 से अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर एसडीओपी एसआर यादव, एसडीएम सोनम जैन, तहसीलदार रश्मि चतुर्वेदी, टीआई रामफल ठाकुर सहित पुलिसबल मौके पर पहुंचा।
पुलिस ने बताया कि बस में सवार 20 से 25 लोग घायल हुए हैं। इनमें तीन को अधिक चोट व शेष मामूली रूप से घायल बताए गए हैं। बस के नीचे दबकर कंडक्टर देवराज उर्फ गोली पिता शिवनारायण राजपूत (32) निवासी पिपरियाकलां की मौत हो गई है। ढाई वर्षीय बालक आदर्श पिता रामचरण पाली निवासी बरहटा को सिर में चोटें आई हैं। सत्तारखान पिता हम्मू खान(50) निवासी ग्राम भौंरगढ़ भी घायल होकर भर्ती है। बताया गया है कि गुरुवार को इनके पुत्र की बारात करेली जाना है, यह गाडरवारा शादी का सामान लेने आए थे। घायलों में सुमन बाई, अफसाना बी, काजल बी, अमन खान, लक्ष्मीबाई जाटव, मुकेश तिवारी, जयप्रकाश, फूलचंद, मिहीलाल कहार सहित अन्य शामिल हैं। बस जर्जर हालत में थी, इसके बाद भी इसका उपयोग किया जा रहा था। चालक शराब के नशे में था और तेज रफ्तार बस चला रहा था, जिसके चलते यह हादसा कारित हुआ। हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला। पुलिस का कहना है कि चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मौके पर विधायक सुनीता पटैल सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। खबर लिखे जाने तक मरीजों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर लोगों को रेफर करने की तैयारी हो रही थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो