scriptचुनाव को लेकर प्रशासन चौकस कहीं हो रही वाहनों की जांच तो कही निकल रहा फ्लैग मार्च | Administration cautious about elections Checking the vehicles going so | Patrika News
नरसिंहपुर

चुनाव को लेकर प्रशासन चौकस कहीं हो रही वाहनों की जांच तो कही निकल रहा फ्लैग मार्च

मतदाता जागरुकता रैली महिला चौपालों के भी आयोजन

नरसिंहपुरNov 14, 2018 / 05:23 pm

ajay khare

voter

voter

गाडरवारा। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा बेहद चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। इसमें एकओर जगह जगह वाहनों की नियमित जांच हो रही है तो दूसरी ओर रोजाना जगह जगह फ्लेग मार्च निकाले जा रहे हैं। इसमें पुलिस जवानों के साथ आईटीबीपी के सशस्त्र जवान भी शामिल रहते हैं। अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों एवं चैकपोस्टों का अवलोकन कर निरंतर निगरानी की जा रही है। इसके अलावा मतदाता जागरुकता को लेकर रैली, मतदाता जागरुकता चौपालें एवं तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया जा रहा है।
निकली विशाल जागरुकता रैली
बुधवार को नगर के बीटीआई स्कूल से होकर विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के बच्चों की संयुक्त विशाल रैली निकाली गई। जो बीटीआई से तहसील कार्यालय, पलोटनगंज, पानी की टंकी, महावीर भवन चावड़ी, चौकी, झंडाचौक, शिवालय, शक्तिचौक, होते हुए महावीर भवन पानी की टंकी पलोटनगंज आदि नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस शाला में संपन्न हुई। उक्त जागरुकता रैली में नगर के शासकीय बालक उमावि बीटीआई, आर्दश उमावि, कन्या नवीन उमावि, कन्या उमावि, केएमपीएस, एनपीएस, न्यू ऐरा, शारदा विद्यापीठ आदि स्कूलों के छात्र, छात्राएं शामिल हुए। रैली में शामिल हजारों बच्चे मतदाता जागरुकता के नारे लगाते हुए चल रहे थे। वहीं बीईओ नागवंशी, सभी शालाओं के प्राचार्य अनूप शर्मा, जयमोहन शर्मा, आरबी कौरव, आरती पाठक सहित बीआरसी चंदन शर्मा, शिक्षक दीपक बाल्मीक एवं अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। इस विशाल एवं भव्य मतदाता रैली में हजारों स्कूली बच्चों के साथ पीछे स्वच्छता की अलख जगाते हुए नपा के कचरा संग्रहण वाहन स्वछच्ता के गीत बजाते हुए चल रहे थे। साथ ही नपा की स्वच्छता टीम रैली में शामिल रही।
पनारी में बालमेला एवं मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
बुधवार 14 नवंबर को शासकीय माध्यमिक शाला पनारी में बाल दिवस समारोह एवं बाल मेला तथा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने बाल मेले में दुकानें लगाकर उत्सव मनाया। वहीं ग्राम के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकायें, ग्रामीण, बीएलओ समेत पवन उदेनिया, राजेन्द्र दीक्षित, गोपाल कौरव, सन्तोष मालवीय, शिवकुमार, आशीन खान, श्याम कौरव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
झिकौली में चल रही वाहनों की बार्डर चैकिंग
साईंखेड़ा। नरसिंहपुर जिले को रायसेन से जोडऩे वाले नर्मदा नदी पुल पर विधानसभा चुनाव के चलते बॉर्डर चेकिंग अभियान के अंतर्गत वाहन चैकिंग की जा रही है। गत दिवस इस अभियान में पुलिस दल ने फोर व्हीलर वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक 190 वाहन चैक किए गए जिसमें कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। तदोपरांत शाम पांच बजे तक 250 तथा शाम सात बजे तक 350 वाहन चैक हुए। जिसमें चैकिंग दल से आरके कौरव सहित उनकी टीम केसदस्यों सहित दल में साईखेड़ा महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी फिरदौस अख्तर राईन, नायब तहसीलदार नितिन राय, पटवारी सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो