scriptनयाखेड़ा की गौशाला में नहीं चारा और पानी, भटक रहे मवेशी | Administration, Cowshed operator, Chichli, Salichowka, Naykheda, Cow, | Patrika News
नरसिंहपुर

नयाखेड़ा की गौशाला में नहीं चारा और पानी, भटक रहे मवेशी

प्रशासनिक अमला और गौशाला संचालक बरत रहे लापरवाही

नरसिंहपुरAug 07, 2022 / 11:55 pm

Sanjay Tiwari

नयाखेड़ा की गौशाला में नहीं चारा और पानी, भटक रहे मवेशी

नयाखेड़ा की गौशाला में नहीं चारा और पानी, भटक रहे मवेशी

नरसिंहपुर, सालीचौका. चीचली विकासखंड के ग्राम पंचायत छैनाकछार के ग्राम नयाखेड़ा की गौशाला में रोजाना गोवंश की मौत हो रही है। मृत गोवंश को तो गांव के बाहर खुले में फेंक दिया जाता है, लेकिन बीमार गायों का इलाज भी नहीं कराया जाता। ग्रामीणजन असमय हुई गाय की मौतों को लेकर संचालकों एवं प्रशासनिक अमले पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। यह बात भी सामने आ रही है कि गौशाला संचालक गायों को चारों और पानी नहीं देने से असमय गाय काल के गाल में समा रही हैं। नयाखेड़ा स्थित गौशाला में गोवंश की दर्ज संख्या 50 बताई जा रही है। लेकिन हकीकत में दिनों दिन यह संख्या कम हो रही है। 2020 से नयाखेड़ा की गौशाला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित की जा रही है। लेकिन अधिकारियों ने आज तक गौशाला का निरीक्षण भी नहीं किया। समूह संचालकों द्वारा मनमानी से संचालन करने पर एवं गौशाला में रह रही गायों को खुला छोड़ दिया जाता है, जिससे आसपास के किसानों की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। गौशाला के चारों ओर अवैध अतिक्रमण कारियों ने कब्जा कर लिया और साथ ही उक्त जमीन पर फसलें उगा कर काश्तकारी की जा रही है। प्रशासन को कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए के लिए शिकायतें भी हुई लेकिन आज तक गौशाला की जमीन अतिक्रमण मुक्त प्रशासन आमला नहीं करा पाया। ग्रामीणों ने इस संबंध में प्रशासन से समुचित कार्रवाई की मांग की है।

Home / Narsinghpur / नयाखेड़ा की गौशाला में नहीं चारा और पानी, भटक रहे मवेशी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो