scriptप्रशासन ने निर्धारित की निजी अस्पतालों मेंं आरटी पीसीआर एवं रेपिड एंटीजन टेस्ट की दरें | Administration determines rates of RT PCR and Rapid Antigen Test in pr | Patrika News
नरसिंहपुर

प्रशासन ने निर्धारित की निजी अस्पतालों मेंं आरटी पीसीआर एवं रेपिड एंटीजन टेस्ट की दरें

यदि आरटी पीसीआर टेस्ट से कोविड 19 टेस्ट का सेम्पल कलेक्शन प्रयोगशाला में किया जाता है तो जांच शुल्क 700 रुपए प्रति मरीज लिया जाएगा। यदि सेम्पल कलेक्शन मरीज के घर जाकर किया जाता है तो अतिरिक्त शुल्क 200 रुपए लिया जा सकता है

नरसिंहपुरApr 07, 2021 / 11:24 pm

ajay khare

corona

corona

नरसिंहपुर. कोविड के बढ़ते मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए ज्यादा टेस्ट कराने की भी आवश्यकता है। ्रप्रशासन ने निजी अस्पतालों व लैब में टेस्ट की दरें निर्धारित की हैं। जिसके अनुसार यदि आरटी पीसीआर टेस्ट से कोविड 19 टेस्ट का सेम्पल कलेक्शन प्रयोगशाला में किया जाता है तो जांच शुल्क 700 रुपए प्रति मरीज लिया जाएगा। यदि सेम्पल कलेक्शन मरीज के घर जाकर किया जाता है तो अतिरिक्त शुल्क 200 रुपए लिया जा सकता है। शुल्क में सेम्पल कलेक्शन ट्रांसपोर्ट शुल्क, कंज्युमेबल, पीपीई किट एवं अन्य समस्त कर सहित इत्यादि का शुल्क सम्मिलित है। रेपिड एन्टीजन टेस्ट से कोविड 19 जांच यदि अस्पताल, प्रयोगशाला में की जाती है तो जांच शुल्क 300 रुपए प्रति मरीज लिया जाएगा। यदि सेम्पल कलेक्शन मरीज के घर जाकर किया जाता है तो अतिरिक्त शुल्क 200 रुपए लिया जा सकता है। सेम्पल लेते समय ही संबंधित व्यक्ति का नाम, पूर्ण पता, वास्तविक मोबाईल नम्बर की सम्पूर्ण सूचना एप पर अपलोड की जाएगी एवं गोपनीय रखी जाएगी। जांच का परिणाम राज्य सरकार एवं आईसीएमआर के साथ वास्तविक समय आधार पर पोर्टल पर साझा करते हुये एप पर भी तत्काल अपलोड होगह। जांच के परिणाम की सूचना जांच का परिणाम आने के बाद संबंधित मरीज को तत्काल दिया जाएगा।
———————

Home / Narsinghpur / प्रशासन ने निर्धारित की निजी अस्पतालों मेंं आरटी पीसीआर एवं रेपिड एंटीजन टेस्ट की दरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो