scriptमलेरिया अभियान को सफलता, 75 प्रतिशत घटे मरीज | big success for malaria campaign | Patrika News
नरसिंहपुर

मलेरिया अभियान को सफलता, 75 प्रतिशत घटे मरीज

पिछले साल थे 203 मरीज इस साल मिले मात्र 53, सबसे संवेदनशील चीचली ब्लॉक में मिले 25 मरीज
 

नरसिंहपुरAug 28, 2019 / 09:02 pm

abishankar nagaich

malaria checking

malaria checking

नरसिंहपुर. जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है। इस वर्ष मलेरिया के प्रकोप से उन्हें राहत मिली है। मच्छर का डंक कमजोर हुआ है और मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष मलेरिया के मरीजों का आकड़ा 75 प्रतिशत कम हुआ है। जिले में सबसे संवेदनशील क्षेत्र चीचली ब्लॉक के सालीचौक में भी मरीजों की संख्या कम होना सामने आया है। जानकारी के अनुसार बीते वर्ष 15 अगस्त 2018 में मलेरिया मरीजों की संख्या 203 दर्ज की गई थी। जबकि इस वर्ष 15 अगस्त तक मात्र 53 मरीज की मलेरिया से पीडि़त होना सामने आए हैं। अफसरों के अनुसार जिले के चीचली ब्लॉक का सालीचौका सबसे संवेदनशील क्षेत्र है। यहां मलेरिया के सबसे ज्यादा मरीज पाए जाते हैं, लेकिन इस वर्ष यहां भी कम संख्या में मरीज होना सामने आए हैं। बीते वर्ष यहां 114 मरीज पाए गए थे, जबकि इस वर्ष मात्र 25 मरीज ही पाए गए हैं।

15 हजार 782 घरों में सर्वे, 343 में मिला लार्वा
मलेरिया विभाग द्वारा बारिश के इस मौसम में डेंगू लार्वा विनिष्टिीकरण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले में अबतक 192 गावों का सर्वे किया जा चुका है। यहां 15 हजार 782 घरों में सर्वे किया गया है, जहां 343 घरों में डेंगू रोग जनक मच्छर के लार्वा पाए गए हैं, जिनका विनिष्टीकरण किया गया है।

इनका कहना
जागरूकता के चलते मलेरिया के रोगियों में काफी कमी आई है। यह जिले के लिए बहुत अच्छा है। लगातार जागरूकता अभियान व स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। प्राइवेट क्लीनिक से भी रिपोर्ट ली जा रही है।
डॉ. विजय तुरकर, जिला मलेरिया अधिकारी

Home / Narsinghpur / मलेरिया अभियान को सफलता, 75 प्रतिशत घटे मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो