scriptहत्या कर पटरी पर रख दिया था शव, पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश | blind murder opend by police | Patrika News
नरसिंहपुर

हत्या कर पटरी पर रख दिया था शव, पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

एक युवती से संबंधों के चलते की थी १८ वर्षीय युवक की हत्या

नरसिंहपुरJul 19, 2018 / 09:14 pm

ajay khare

एक युवती से संबंधों के चलते की थी १८ वर्षीय युवक की हत्या

crime

नरसिंहपुर। एक युवती से संबंधों के चलते तीन लोगों ने मिलकर एक युवक की गला दबा कर हत्या कर दी और उसे हादसे का रूप देने के लिए शव ट्रेन की पटरी पर डाल दिया। ट्रेन शव के ऊपर से गुजर गई फिर भी हत्या का राज दबा नहीं रह सका। कोतवाली पुलिस ने गहराई से मामले की जांच की तो हत्या का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरा फरार है।
सात जुलाई को जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम कठौतिया में रेलवे लाइन पर एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव पाया गया था। युवक के शव पर पाये गये चोटों के निशान से प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध पाया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक युवक का गला दबाकर मारने के बाद रेलवे पटरी पर शव रखा गया था। उक्त तथ्यों के आधार पर हत्या का मामला पंजीकृत किया गया। प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत एसपी डीएस भदौरिया ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन व एसडीओपी नरसिंहपुर के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी कोतवाली आरके गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की। अनुसंधान के दौरान सर्वप्रथम मृतक के पास से बरामद हुये भौतिक साक्ष्य व व्यक्तिगत सामग्री के आधार पर मृतक की शिनाख्त ग्राम कठौतिया निवासी युवक सौरभ पिता अन्नीलाल मेहरा उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई। करेली नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन से जानकारी प्राप्त की गयी जिसके अनुसार घटना रात्रि की होना एवं प्रात: जनशताब्दी ट्रेन के चालक द्वारा शव को देखने की पुष्टि हुई। मृतक से घटना पूर्व मिलने आने वालों के संबंध में जानकारी जुटाई गई, जिसमें ६ जुलाई की शाम को गोटेगांव से रामसिंह गौंड़ नाम एक युवक के आने की जानकारी प्राप्त हुयी। प्राथमिक स्तर पर उक्त युवक रामसिंह गौंड़ एवं उसकेसाथी रवि पाल से पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर इनके द्वारा कोई तथ्य नहीं बताये गये किन्तु उक्त युवकों व मृतक के संबंध में पुलिस टीम के द्वारा छानबीन करते हुए जानकारी एकत्र की गयी तो पता चला कि मृतक सौरभ मेहरा के संबंध देवी सिंह गौंड़ की फुफेरी ***** से थे एवं घटना पूर्व मृतक से मिलने आये युवक रामसिंह गौंड़ उक्त देवी सिंह का दोस्त है। यह भी पता चला कि घटना के दिन मृतक देवीसिंह की ***** को दादा महाराज क्षेत्र में घुमाने भी ले गया था। जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आरके गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देवीसिंह एवं रवि पाल की गतिविधियों के बारे में छानबीन की और दोनों से मनोवैज्ञानिक तरीके से गहन पूछताछ की । जिसमें यह खुलासा हुआ कि आरोपी देवीसिंह गौंड़ की फुफेरी ***** से मृतक के संबंधों के चलते देवीसिंह गौंड़ ने अपने दोस्त रवि पाल, रामसिंह गौंड़ के साथ मिलकर मृतक को ठिकाने लगाने की योजना बनायी थी । योजना मुताबिक 6 जुलाई की शाम को यह तीनों आरोपी मृतक को अपने साथ शराब पिलाने के लिये ले गये एवं मृतक सहित चारों ने शराब पी । कुछ देर बाद और शराब पीने के लिये मृतक को साथ लेकर रेलवे ट्रैक के पास पहुंचे , वहां पर देवीसिंह गौंड़ ने मृतक को उसकी ***** से संबंधों के बारे में बहस की और फिर मृतक सौरभ के साथ तीनों आरोपियों ने मारपीट की तथा उसका गला दबा दिया जिससे मौके पर उसकी मृत्यु हो गयी। तत्पश्चात तीनों आरोपियों के द्वारा मृतक सौरभ के जूते उतार कर अलग रख दिये व मृतक का पर्स निकाल उसमें रखे तीन हजार रूपये व पर्स में रखे फोटो आधार कार्ड भी रख लिये। इसके बाद हत्या छुपाने के लिए मृतक के शव को ट्रैक पर रख दिया गया व ट्रेन आने तक वहीं रूके रहे और ट्रेन से मृतक के कटने के बाद वहां से फरार हो गये। दोनों आरोपी देवीसिंह गौंड़ व रवि पाल को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। मामले में एक आरोपी रामसिंह गौंड़ फरार है जिसकी गिरफतारी हेतु पुलिस टीम पृथक से भेजी गयी है। उक्त हत्या के मामले को सुलझाने में मुख्य रूप से निरीक्षक कोतवाली आरके गौतम सहित पुलिस टीम के उपनिरीक्षक विजय सेन, सउनि आरआर सोनी, प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा, प्रधान आरक्षक रणजीत पटैल, आरक्षक आशीष, आरक्षक करण सिंह, आरक्षक संजय एवं आरक्षक गोपाल की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक के द्वारा उक्त टीम को पुरूस्कृत किया जा रहा है।

Home / Narsinghpur / हत्या कर पटरी पर रख दिया था शव, पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो