scriptनियमित स्वास्थ्य का परीक्षण कराएं पुलिसकर्मी | Check Regular Health Policemen | Patrika News
नरसिंहपुर

नियमित स्वास्थ्य का परीक्षण कराएं पुलिसकर्मी

संवाद कार्यक्रम में एसपी ने दी व्यायाम करने की सलाह, समस्याओं पर की चर्चा

नरसिंहपुरJan 03, 2018 / 11:47 pm

संजय तिवारी

police sp meeting

police sp meeting

नरसिंहपुर। जिले के पुलिसकर्मियों के वेलफेयर व स्वास्थ्य के दृष्टिगत जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका शुक्ला ने स्थानीय पुलिस कंट्रोलरूम में पुलिसकर्मियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों से बातचीत करते हुये मुख्य रूप से पुलिसकर्मियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी। मुख्य रूप से उनके स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने हेतु कहा गया, इस संबंध में समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर परीक्षण कराने अथवा व्यक्तिगत तौर पर भी नियमित अंतराल पर स्वयं का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने हेतु कहा गया।

इसके अतिरिक्त शारीरिक व्यायाम, खेलकूद में प्रतिभागिता हेतु प्रेरित कर अपनी परेशनियों, समस्याओं को पारिवारिक, व सामाजिक स्तर पर शेयर कर तनावमुक्त रहने हेतु समझाईाश दी गयी। थाना परिसरों व पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के लिये आउटडोर स्पोट्र्स की व्यवस्था करने हेतु भी निर्दिष्ट किया गया। पुलिस लाइन में कर्मचारियों के लिये योग कार्यक्रम भी आगामी दिवस मे ंप्रारंभ किये जाने व पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस लाइन स्थित लायब्रेरी व जिम का भी उपयोग करने हेतु कहा गया।

पुलिसकर्मियों की समस्याओं से अवगत होते हुये उन्हें अपने पारिवारिक दायित्वों व कार्यों हेतु सरलता से अवकाश दिये जाने पर भी बात करते पुलिसकर्मियों को माह में कम से दो बार क्रमवद्ध तरीके से अवकाश पर छोड़े जाने हेतु कहा गया। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को उनके कत्र्तव्य के दौरान पुरस्कृत करने व सेवा अभिलेख दिखाये जाने हेतु निर्दिष्ट किया गया। पुलिस लाइन आवासीय परिसर में साफ-सफाई हेतु व्यवस्था करने हेतु रक्षित निरीक्षक को निर्देश दिये गये। समग्र रूप से पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों के कल्याण हेतु उन्हें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुये, व्यसनों से दूर रहकर परिवार को प्राथमिकता देने व तनावमुक्त रहकर अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित कर समझाईश व निर्देश दिये गये। उपस्थिति सभी पुलिसकर्मियों से फीडबैक फार्म के माध्यम से उनकी कठिनाईयों की जानकारी ली गयी व सुझाव भी प्राप्त किये गये एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व रक्षित निरीक्षक को समीक्षा कर आवश्यकतानुसार समस्याओं के निदान व वेलफेयर व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त आयोजन में मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, स्थानीय एसडीओपी राकेश कुमार पेन्द्रो, रक्षित निरीक्षक दिनेश कुमार मर्सकोल, थाना प्रभारी कोतवाली, स्टेशनगंज, अजाक, यातायात सहित इन इकाईयों के 114 पुलिसकर्मियों की उपस्थिति रही।

Home / Narsinghpur / नियमित स्वास्थ्य का परीक्षण कराएं पुलिसकर्मी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो