scriptपुलिस हिरासत में एसिड पीने वाले हत्या के आरोपी की मौत, टीआई सहित पांच निलंबित | Death of acid-drinking murder in police custody, five suspended includ | Patrika News
नरसिंहपुर

पुलिस हिरासत में एसिड पीने वाले हत्या के आरोपी की मौत, टीआई सहित पांच निलंबित

थाना सुआतला अंतर्गत बरमान चौकी में हत्या के आरोपी युवक नारायण द्वारा एसिड पीने के बाद उसकी जबलपुर में एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक ने सुआतला टीआई अशोक दाहिया, बरमान चौकी प्रभारी ओपी शर्मा, एएसआई जीएस राजपूत आरक्षक अभिषेक पासी और महिला आरक्षक रुचि शुक्ला को निलम्बित कर दिया है

नरसिंहपुरAug 02, 2020 / 08:57 pm

ajay khare

The in-charge of the police station hit the villager mercilessly, hearing serious injuries in the body, not hearing from one ear ...

थाना प्रभारी ने ग्रामीण को बेदर्दी से मारा, शरीर में गंभीर चोटों के निशान, एक कान से नहीं दे रहा सुनाई …

नरसिंहपुर. थाना सुआतला अंतर्गत बरमान चौकी में हत्या के आरोपी युवक नारायण द्वारा एसिड पीने के बाद उसकी जबलपुर में एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक ने
सुआतला टीआई अशोक दाहिया, बरमान चौकी प्रभारी ओपी शर्मा, एएसआई जीएस राजपूत आरक्षक अभिषेक पासी और महिला आरक्षक रुचि शुक्ला को निलम्बित कर दिया है। दूसरी ओर पुलिस अभी तक उस व्यक्ति का शव बरामद नहीं कर सकी है जिसकी हत्या के आरोप में पूछताछ के लिए पुलिस ने नारायण को पुलिस चौकी बुलाया था। जानकारी के अनुसार बंदी पिठहेरा निवासी परमलाल सिंह २६ जुलाई को अपने साले चांवरपाठा निवासी अमर सिंह लडिय़ा के घर आया हुआ था। इसके बाद वह रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। 2८ जुलाई को परमलाल के भाई ने उसकी हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई। जांच में यह पता चला कि परमलाल 2६ जुलाई को अमर सिंह के घर आया था। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए अमर सिंह, उसकी पत्नी उमाबाई और उसके बेटे नारायण को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में तीनों ने परमलाल की गला दबा कर और हथौड़े से वार कर हत्या करने की बात स्वीकार की। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शव बोरे में भरकर नर्मदा में फेंक दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी की बाइक, गमछा, जूता व मोजा व मोबाइल बरामद किया गया। इस मामले में नारायण के पिता अमर सिंह व मां का आरोप है कि पुलिस प्रताडऩा से परेशान होकर उसके बेटे नारायण ने एसिड पी लिया। हालत बिगडऩे पर उसे पहले जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे जबलपुर रेफर किया गया।
वर्जन
नारायण लडिय़ा हत्या का आरोपी है। बरमान चौकी में पूछताछ के लिए लाया गया था। उसी दौरान उसने टॉयलेट क्लीनर पी लिया। जबलपुर के निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मामले में न्यायिक जांच के आदेश हुए हैं।
अजय सिंह, एसपी
वर्जन
नारायण ने पुलिस अभिरक्षा में विवेचक कक्ष में रखा टॉयलेट क्लीनर पानी समझ कर पी लिया था। जबलपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में टीआई सहित पांच पुलिस कर्मियों को निलम्बित किया गया है।
भगवत सिंह चौहान, आईजी

Home / Narsinghpur / पुलिस हिरासत में एसिड पीने वाले हत्या के आरोपी की मौत, टीआई सहित पांच निलंबित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो