scriptकंटेनमेंट एरिया में आयुष विभाग ने किया रोग प्रतिरोधक दवाईयों का वितरण | Department of AYUSH distributes disease resistant medicines in the Con | Patrika News
नरसिंहपुर

कंटेनमेंट एरिया में आयुष विभाग ने किया रोग प्रतिरोधक दवाईयों का वितरण

जिला मुख्यालय के महाजनी वार्ड में गौसिया मदरसा के पास का क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। इस क्षेत्र में आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक दवाईयों का वितरण किया गया

नरसिंहपुरJul 05, 2020 / 08:12 pm

ajay khare

01-_ayush_vibhag_narsinghpur.jpg

narsinghpur

नरसिंहपुर. जिला मुख्यालय के महाजनी वार्ड में गौसिया मदरसा के पास का क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। इस क्षेत्र में आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक दवाईयों का वितरण किया गया। आयुष विभाग की टीम ने कंटेनमेंट एरिया में घर घर जाकर शनिवार को रोग प्रतिरोधक दवाईयों का वितरण किया। इसके लिए गाइड लाइन के अनुसार पैरामेडिकल स्टाफ की 3 टीम का गठन किया गया। ये टीमें आयुष विभाग की एडवाइजरी के अनुसार त्रिकटु काढ़ा, गिलोय, अणु तेल का वितरण कर रही हैं, ताकि इम्युनिटी बढ़ाई जा सके। लोगों को मास्क पहनने, साबुन से बार बार हाथ धोने या सेनिटाइज करने के बारे में समझाइश दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिले के कोविड केयर सेंटरों में कोविड पॉजिटिव मरीजों को भी आयुष विभाग द्वारा विशेष अरोग्य कषायम 20 दिया जा रहा है। यह कषाय मरीजों को 10 दिन तक सुबह शाम दिया जाता है।
आरोग्य कषायम में गिलोय, सोंठ, कालमेघ, पीपर, कालीमिर्च, मुलेठी एवं हरड शामिल हैं। ये हब्र्स इम्युनिटी बूस्टर, स्ट्रेस रिलीफ , एंटी अस्थमा, एंटी बैक्टिरियल, रेस्पिरेटरी डिस्ऑर्डर एवं हृदय रोग में उपयोगी है। यह दवाई श्वांस नली की सूजन को कम करने में उपयोगी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो