script810 लोगों को लगाए कोरोना से बचाव के टीके | 810 people vaccinated against corona | Patrika News
नरसिंहपुर

810 लोगों को लगाए कोरोना से बचाव के टीके

जिले में 10 मई को 810 नागरिकों को कोविड 19 के टीके लगाए गये। इसमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के 11 बुजुर्गों को प्रथम डोज एवं 204 को द्वितीय डोज लगाया गया।

नरसिंहपुरMay 11, 2021 / 01:48 pm

ajay khare

1001nsp12.jpg

जिले में 10 मई को 810 नागरिकों को कोविड 19 के टीके लगाए गये। इसमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के 11 बुजुर्गों को प्रथम डोज एवं 204 को द्वितीय डोज लगाया गया।

नरसिंहपुर. जिले में 10 मई को 810 नागरिकों को कोविड 19 के टीके लगाए गये। इसमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के 11 बुजुर्गों को प्रथम डोज एवं 204 को द्वितीय डोज लगाया गया। इसके साथ ही 45 से 60 वर्ष तक की आयु वर्ग के 31 नागरिकों को प्रथम डोज और 350 को द्वितीय डोज दिये गये। इसके अलावा फ्रंट लाइन वर्कर्स में एक को द्वितीय डोज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी को कोविड 19 का द्वितीय डोज लगाया गया। इसके साथ ही 10 मई को 18 से 44 वर्ष तक की आयु के 186 नागरिकों को टीका लगाया गया। इनमें से एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर मे 91 को एवं सुखदेव भवन गाडरवारा में 95 को टीका लगा। तरह 10 मई को जिले में कुल 810 लोगों को टीका लगाया गया। टीकाकरण के बाद वैक्सीन लगवाने वाले सभी व्यक्तियों को 30 मिनिट तक आब्जर्वेशन में रखा गया। जिले में प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित किये जाते हैं, मंगलवार, शुक्रवार तथा अवकाश दिवस पर एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर में कोविड 19 टीकाकरण सत्र आयोजित किये जाते है।

Home / Narsinghpur / 810 लोगों को लगाए कोरोना से बचाव के टीके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो