scriptक्रिकेट में गांव की छोरियों ने मचाया धमाल, देखते रह गए लोग | GLORS School and MPEB teams win first day match | Patrika News
नरसिंहपुर

क्रिकेट में गांव की छोरियों ने मचाया धमाल, देखते रह गए लोग

गर्ल्स स्कूल और एमपीईबी की टीमों ने जीते पहले दिन के मैच

नरसिंहपुरJan 05, 2019 / 07:39 pm

ajay khare

GLORS School and MPEB teams win first day match

GLORS School and MPEB teams win first day match

नरसिंहपुर/करेली. सद्भावना क्रिकेट समिति के द्वारा आयोजित शीतकालीन नान प्रोफेशनल टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारंभ शनिवार 5 जनवरी को नगर के उत्कृष्ट खेल मैदान पर हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला कांग्रेस अध्यक्ष मैथिलीशरण तिवारी खिलाडिय़ों और आयोजकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कार्यक्रम अध्यक्ष सत्यप्रकाश परिहार, विशिष्ट अतिथि कृष्णकांत शर्मा उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद करेली रहे। जिसके बाद टूर्नामेन्ट का प्रथम शुभारंभ मैच महिला क्रिकेट में शासकीय कन्या शाला छात्राओं की सीनियर व जूनियर टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कन्या शाला की जूनियर टीम ने सीमित ओवर में 56 रन बनाए। जिसके जबाब में छात्राओं की सीनियर टीम ने आवश्यक 57 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया।

जिसमें विजेता टीम की छात्रा मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा मैच तहसील एकादश एवं एमपीईबी की टीम के बीच हुआ इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तहसील एकादश ने 60 रन बनाये वहीं जबाबी पारी खेलने उतरी एमपीईबी की टीम ने जीत के लिये आवश्यक 61 रन बना कर जीत दर्ज की। तीसरा मैच 16 वर्ष के बच्चों की टीम अपना क्रिकेट क्लब एवं जय मॉ शारदा क्रिकेट क्लब के मध्य हुआ। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये अपना क्रिकेट क्लब ने 56 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुये जय मॉ शारदा ने 57 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्रतियोगिता के शुभांरभ के मौके पर शरद तिवारी,निर्मल सिंह मुटरेजा, पंअनिल शर्मा,मनोहर ठाकुर,मनमोहन सोलंकी, पार्षद सगीर बाबा, राव देवेन्द्र सिंहए गोपालदास मरेले भी उपस्थित रहे।

दूसरा मैच तहसील एकादश एवं एमपीईबी की टीम के बीच हुआ इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तहसील एकादश ने 60 रन बनाये वहीं जबाबी पारी खेलने उतरी एमपीईबी की टीम ने जीत के लिये आवश्यक 61 रन बना कर जीत दर्ज की। तीसरा मैच 16 वर्ष के बच्चों की टीम अपना क्रिकेट क्लब एवं जय मॉ शारदा क्रिकेट क्लब के मध्य हुआ। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये अपना क्रिकेट क्लब ने 56 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुये जय मॉ शारदा ने 57 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Home / Narsinghpur / क्रिकेट में गांव की छोरियों ने मचाया धमाल, देखते रह गए लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो