scriptsports, Hockey, Basketball, Kho Kho : विद्यार्थियों ने दिखाई खेल प्रतिभा | sports, Hockey, Basketball, Kho Kho : Students showed sports talent | Patrika News
नरसिंहपुर

sports, Hockey, Basketball, Kho Kho : विद्यार्थियों ने दिखाई खेल प्रतिभा

दो दिन में भेजनी होगी टीमें, एडीजी ने किया खेल मैदान का निरीक्षण

नरसिंहपुरAug 17, 2019 / 11:35 pm

Sanjay Tiwari

Hockey, Basketball, Kho Kho : Students showed sports talent

Hockey, Basketball, Kho Kho : Students showed sports talent

नरसिंहपुर। शालेय जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन शनिवार को किया गया। एमएलबी स्कूल ग्राउंड, उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान, नगर पालिका के समीप बैडमिंटन हॉल सहित गाडरवारा में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन, हॉकी, हैंडबॉल, खो-खो, बॉस्केटबॉल, अटया-पटया, स्काई मार्शल आर्ट सहित अन्य के लिए टीमों का चयन किया गया। खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर टीम में स्थान बनाया। प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी देवेश वैद्य ने बताया कि जिलेभर के स्कूलों के से करीब 150 खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में शामिल हुए हैं। प्रतियोगिताओं के माध्यम से जिलास्तरीय टीम चयनित की जा रही है। चयनित टीम संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल होकर प्रदर्शन करेगी।


दो दिन में भेजनी होगी टीमें
जानकारी के अनुसार संभागीय प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए जिले से टीमों को दो दिन के अंदर रवाना किया जाना है। ये प्रतियोगिताएं जबलपुर, सिवनी सहित अन्य जिलों में हो रही हैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में हुई इस लेटलतीफी कारण स्थानीय अधिकारी संभागीय कैलेंडर जारी होने में हुई देरी बता रहे हैं।


एडीजी ने किया खेल मैदान का निरीक्षण
नरसिंहपुर। हॉकी स्टेडियम में खेल मैदान में एस्ट्रोटर्फ सहित अन्य सुविधाओं को बढ़ाने की योजना का जायजा लेने शनिवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं सचालक खेल एंव युवा कल्याण एसएल थाओसन जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने खेल मैदान का निरीक्षण करते हुए स्थानीय अफसरों से चर्चा की। इस दौरान भोपाल से स्पोर्टस कंसल्टेंट व आर्किटेक्ट भी मौजूद रहे। इसके बाद विस अध्यक्ष एनपी प्रजापति के साथ बैठक हुई, जिसमें खेल मैदान के विकास को लेकर चर्चा हुई। विदित हो कि जिला मुख्यालय के हाकी स्टेडियम में खेल मैदान में एस्ट्रोटर्फ लगाया जाना है। इसके अलावा हाकी स्टेडियम के विस्तारीकरण, हाकी स्टेडियम में चैजिंग रूम बनान, चर्च ग्राउंड स्टेडियम के बचे हुए कार्य, असेम्बली हाल के समीप इंडोर स्टेडियम ऑडिटोरियम सहित अन्य कार्य किये जाने हैं।

Home / Narsinghpur / sports, Hockey, Basketball, Kho Kho : विद्यार्थियों ने दिखाई खेल प्रतिभा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो