scriptसप्ताह में दो दिन होगी अत्यावश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी | Home delivery of essential items will be done two days a week | Patrika News
नरसिंहपुर

सप्ताह में दो दिन होगी अत्यावश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी

वाट्साप नम्बर 9981666714 पर देना होगी जानकारी

नरसिंहपुरMar 26, 2020 / 10:36 pm

ajay khare

2401nrs52.jpg

narsinghpur

नरसिंहपुर. जिले में 14 अप्रैल तक टोटल लॉक डाउन घोषित किया गया है। इस दौरान जि़ला प्रशासन द्वारा अत्यावश्यक वस्तुओं जैसे साग सब्ज़ी, फल, किराना, दवाई की होम डिलेवरी कराने का निर्णय लिया है। इच्छुक थोक डीलर अथवा रिटेलर को सप्ताह में दो दिन रविवार एवं गुरूवार को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक होम डिलेवरी करना होगी। होम डिलेवरी के लिये आर्डर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक लिये जायेंगे। इच्छुक व्यक्ति जानकारी सहित निर्धारित प्रारूप में वाटसअप नम्बर 9981666714 पर 27 मार्च को दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध करा सकते हैं।
अब जिले में 14 अप्रैल तक टोटल लॉक डाउन घोषित
नरसिंहपुर. भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत 21 मार्च को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक सक्सेना के निर्देश पर जिले में 14 दिवस के लिए टोटल लॉक डाउन घोषित किया गया था। इस संबंध में भारत सरकार के आह्वान अनुसार उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए अब जिले को 14 अप्रैल 2020 तक टोटल लॉक डाउन घोषित किया गया है।

Home / Narsinghpur / सप्ताह में दो दिन होगी अत्यावश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो