नरसिंहपुर

घर से बाहर जाने पर आज से पूरी तरह रोक होम डिलेवरी व्यवस्था लागू

टोटल लाक डाउन के बीच आज से जरूरी वस्तुओं की खरीददारी के लिए किसी को भी घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी। जीवनोपयोगी आवश्यक वस्तुएं लोगों को घर पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी।

नरसिंहपुरMar 28, 2020 / 08:04 pm

ajay khare

Black Marketing- लॉकडाउन के बहाने दुकानदार कर रहे कालाबाजारी

नरसिंहपुर. टोटल लाक डाउन के बीच आज से जरूरी वस्तुओं की खरीददारी के लिए किसी को भी घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी। जीवनोपयोगी आवश्यक वस्तुएं लोगों को घर पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी। जि़ले में किराना, साग सब्ज़ी, फल, दूध और दवाइयों के लिये होम डिलेवरी व्यवस्था चयनित क्षेत्रों में लागू कर दी गई है। रविवार और गुरुवार को होम डिलेवरी की जाएगी। डिलेवरी का समय प्रात: 10 बजे दोपहर 2 बजे तक रहेगा। ग्राहकों के आर्डर सुबह 8 बजे से 12 बजे तक या व्यापारियों की सुविधानुसार लिये जा सकेगें। होम डिलेवरी लिस्ट अनुसार नागरिक अपने अपने क्षेत्र में थोक रिटेल डीलर को टेलिफ ोन पर आर्डर दे सकते हैं। होम डिलेवरी करने वाले दुकानदारों को एसडीएम अनुमति पत्र , पास प्रदाय करेंगे।होम डिलेवरी लिस्ट अनुसार नागरिक अपने अपने क्षेत्र में थोक रिटेल डीलर को टेलिफ ोन पर आर्डर दे सकते हैं। होम डिलेवरी करने वाले दुकानदारों को एसडीएम अनुमति पत्र , पास प्रदाय करेंगे।

संबंधित विषय:

Home / Narsinghpur / घर से बाहर जाने पर आज से पूरी तरह रोक होम डिलेवरी व्यवस्था लागू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.