scriptनमाज के लिए सजदे में झुके सैकड़ों सिर : वतन के हक में दुआओं के लिए उठे हाथ | Hundreds of heads bowed down to prayer: In the right of the wick, rais | Patrika News
नरसिंहपुर

नमाज के लिए सजदे में झुके सैकड़ों सिर : वतन के हक में दुआओं के लिए उठे हाथ

अंचल में शांति सदभाव, हर्षाेल्लास से मनी ईदुज्जुहा

नरसिंहपुरAug 22, 2018 / 06:49 pm

ajay khare

eid

eid

गाडरवारा। बुधवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा अंचल भर में बकरीद ईदुज्जुहा शांति सदभाव से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इसके चलते ईदगाह में सुबह साढ़े नौ बजे जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज जुबेर आलम साहब ने नमाज अता कराई एवं वतन की खुशहाली अमन, चैन, भाईचारे की दुआएं मांगीं। इसके बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की। कब्रिस्तान पहुंचकर अगरबत्ती, खुशबू लगाकर फ ातेहा पढ़कर मरहूमों के हक में दुआएं कीं। वहीं सुबह से ही बच्चे एवं नौजवान नए कपड़े पहनकर ईदगाह की ओर जाते हुए नजर आए। पूरे दिन एक दूसरे के घरों में पहुंचकर ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी रहा। कई घरों में ईद पर कुर्बानियां भी की गईं। ईदगाह के अलावा ईद की नमाज 10 बजे जामा मस्जिद में नमाज अता की गई। ईदगाह एवं मस्जिदों के समक्ष पुलिस बल तैनात रहा, ईदगाह जाने वाले रास्ते पर नमाज के दौरान बड़े वाहनों के आने जाने पर प्रतिबंध कर दिया गया था। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, नपा अधिकारी, पुलिस अधिकारी टीआई संजय दुबे, तहसीलदार आरके सोनी आदि ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी अंजाम दिया। जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मेहमूद पहलवान ने नगरवासियों को ईद की बधाई देते हुए प्रशासनिक सहयोग के प्रति भी आभार जताया। ईदगाह के सामने कांग्रेस नेता रविशेखर जायसवाल, शीतल राय ने मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं भाजपा से पूर्व विधायक नरेश पाठक, जिपं सदस्य गौतम पटैल, मंडल अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, नपा उपाध्यक्ष कमल खटीक, पूर्व नपाध्यक्ष राजेंद्र साहू, ज्ञान कोचर, राजकुमार पालीवाल, केंद्रसिंह राजपूत, संदीप पलोड़, ओम काबरा, सत्तार खान, सुशील श्रीवास्तव पार्षद, कमल ठाकुर, अब्दुल फिरोज खान आदि ने भी ईद की बधाई दी। ईद के चलते नपा की ओर से समुचित सफाई व्यवस्था सहित ईदगाह के समक्ष पानी टेंकर एवं प्रमुख रास्तों पर चूने की लाईन डाली गई। वहीं पुलिस कर्मी भी जगह जगह तैनात रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो