scriptनगरीय निकायों में पहले चरण में 6 जुलाई को होगा मतदान | In the first phase of urban bodies, polling will be held on July 6 | Patrika News
नरसिंहपुर

नगरीय निकायों में पहले चरण में 6 जुलाई को होगा मतदान

नगरीय निकाय आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले के सभी 8 नगरीय निकायों में पहले चरण में 6 जुलाई को प्रात3 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान होगा।

नरसिंहपुरJun 29, 2022 / 10:56 pm

ajay khare

evm_machin-2.jpg

evm

नरसिंहपुर.नगरीय निकाय आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले के सभी 8 नगरीय निकायों में पहले चरण में 6 जुलाई को प्रात3 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा रविवार 17 जुलाई को प्रात3 9 बजे से होगी। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर के 28 वार्डों, नगर पालिका परिषद करेली के 15 वार्डों, नगर पालिका परिषद गोटेगांव के 15 वार्डों, नगर पालिका परिषद गाडरवारा के 24 वार्डों, नगर परिषद तेंदूखेड़ा के 15 वार्डों, नगर परिषद सांईखेड़ा के 15 वार्डों, नगर परिषद चीचली के 15 वार्डों एवं नगर परिषद सालीचौका (बाबईकलां) के 15 वार्डों समेत जिले के सभी 8 नगरीय निकायों के कुल 142 वार्डों में 6 जुलाई को प्रात:7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान होगा।

8 नगरीय निकायों में पार्षद पद के लिए 410 प्रत्याशी आजमा रहे अपनी किस्मत
नरसिंहपुर. नगरीय निकाय आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले के 8 नगरीय निकायों में पार्षद पद के लिए 410 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से पार्षद पद के निर्वाचन के लिए शेष 197 पुरुष और 213 महिलाएं मैदान में हैं। जिले के 8 नगरीय निकायों में पार्षद पद के अभ्यर्थियों द्वारा 71 नाम निर्देशन पत्र वापस लिए गए थे। पार्षद पद के लिए नगर पालिका परिषद गाडरवारा में एक, नगर परिषद सांईखेड़ा में एक एवं नगर परिषद सालीचौका (बाबईकलां) में एक अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस तरह जिले के तीन नगरीय निकायों में तीन पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। पार्षद पद के लिए नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर में 94, गाडरवारा में 71, गोटेगांव में 43 व करेली में 40 और नगर परिषद तेंदूखेड़ा में 37, चीचली में 41, सांईखेड़ा में 43 एवं सालीचौका (बाबईकलां) में 41 प्रत्याशी मैदान में हैं। पार्षद पद के लिए अभ्यर्थियों द्वारा नगरीय निकाय नरसिंहपुर में 16, गाडरवारा में 12, गोटेगांव में 7, करेली में 9, तेंदूखेड़ा में 9, चीचली में 3, सांईखेड़ा में 9 एवं सालीचौका (बाबईकलां) में 6 नाम निर्देशन पत्र वापस लिये जा चुके हैं। इस तरह जिले के 8 नगरीय निकायों में पार्षद पद के अभ्यर्थियों द्वारा 71 नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा चुके हैं।
नगरीय निकाय निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी को मिलेंगे निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र
नरसिंहपुर. नगरपालिका निर्वाचन नियम में प्रावधान है कि कोई मतदान अभिकर्ता, कोई मतदान अधिकारी, कोई पीठासीन अधिकारी और कोई अन्य लोक सेवक जिन्हें रिटर्निंग ऑफिसर कर्त्व्यारूढ़ माने, निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के हकदार होंगे। नगरीय निकाय निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र दिये जायेंगे।
मतदाता जागरुकता की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं की अंतिम तिथि आज
नरसिंहपुर.जिला प्रशासन द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निवार्चन- 2022 में मतदाता जागरूकता के सेंस कार्यक्रम के अंतर्गत जागरुकता के लिए स्लोगन, नारा लेखन, पोस्टेर निर्माण निबंध लेखन तथा गीत रचना की ऑनलाईन प्रतियोगता का आयोजन किया जा रहा है । प्रतियोगता में प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 21 जून से बढाकर 30 जून कर दी गई थी। अब प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां गूगल लिंक अथवा व्हाट्सएप नंबर 9754082404 के माध्यम से भेज सकते हंै।
———————————

Home / Narsinghpur / नगरीय निकायों में पहले चरण में 6 जुलाई को होगा मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो