scriptनिवारी में ग्रामीणों को जल गुणवत्ता परीक्षण क ी विधि बताई | Informed villagers about the method of water quality testing in Niwari | Patrika News
नरसिंहपुर

निवारी में ग्रामीणों को जल गुणवत्ता परीक्षण क ी विधि बताई

बीमारियों और संक्रमण से बचने के लिए करें साफ पानी का उपयोगनिवारी में ग्रामीणों को जल गुणवत्ता परीक्षण क ी विधि बताई

नरसिंहपुरSep 23, 2019 / 07:58 pm

Amit Sharma

Informed villagers about the method of water quality testing in Niwari

Informed villagers about the method of water quality testing in Niwari

बीमारियों और संक्रमण से बचने के लिए करें साफ पानी का उपयोग
निवारी में ग्रामीणों को जल गुणवत्ता परीक्षण क ी विधि बताई

नरसिंहपुर/करेली- राष्ट्रीय पेयजल कार्यक्रम अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा जल गुणवत्ता परीक्षण का कार्यक्रम ग्राम निवारी की आगनबाड़ी और शासकीय विद्यालय में आयोजित किया गया। विभाग द्वारा आगंनबाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्रामवासियों को भी जल गुणवत्ता के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर विकाखंड समन्वयक अनामिका श्रीवास्तव ने एफ टीके किट द्वारा पानी की जांच करने के तरीके बताते हुए पीने योग्य पानी के बारे में समझाईश देकर पानी के स्रोतों के पास गंदगी न करने,जल स्रोतों को साफ रखने की समझाईश दी। अनामिका श्रीवास्तव ने बताया कि इन दिनों बारिश का मौसम जारी है और गंावों में जलस्रोतों के पास अक्सर गंदा पानी इकटठा हो जाता है। इस कारण से उपयोग किये जाने वाले पानी के प्रदूषित होने की आशंका बनी रहती है। इससे बीमारियों और संक्रमण का खतरा भी बना रहता है। इसलिये इन दिनों विशेष रूप से पानी की शुद्धता का ध्यान रखना चाहिए। इस प्रशिक्षण शिविर में विभाग से विकासखंड समन्वयक अनामिकाश्रीवास्तव, टेक्नीशियन आरके विश्वकर्मा, नीलेश वैद्य सहित आगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, स्कूली शिक्षक सहित ग्रामवासी और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो