scriptखापा ग्राम में नारकीय जीवन जीने मजबूर हो रहे ग्रामीण | Khapa village is forced to live a hellish life | Patrika News
नरसिंहपुर

खापा ग्राम में नारकीय जीवन जीने मजबूर हो रहे ग्रामीण

नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम खापा के वाशिंदे नारकीय जीवन जीने मजबूर हैं। गांव के अधिकांश वार्डो में निस्तार का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। कुछ स्थानों पर तो पानी का जमाव ऐसा है कि निकलना मुश्किल हो रहा है। गंदे पानी का जमाव होने की वजह से संक्रामक बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। वहीं ग्राम के जिम्मेदार समस्या निराकरण की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहे है।

नरसिंहपुरJan 18, 2019 / 11:32 am

ajay khare

Dirt in the streets filled with dirty water, difficulty in movement without leaving clearance

Dirt in the streets filled with dirty water, difficulty in movement without leaving clearance

नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम खापा के वाशिंदे नारकीय जीवन जीने मजबूर हैं। गांव के अधिकांश वार्डो में निस्तार का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। कुछ स्थानों पर तो पानी का जमाव ऐसा है कि निकलना मुश्किल हो रहा है। गंदे पानी का जमाव होने की वजह से संक्रामक बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। वहीं ग्राम के जिम्मेदार समस्या निराकरण की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि जिले में विभिन्न स्थानों पर बीते महीनों में पीलिया और टाइफाइड के संक्रमण की स्थिति सामने आई थी, जिसमें इसी तरह ग्राम में जल स्त्रोतों के आसपास गंदे पानी का जमाव होना मुख्य कारण रहा है। यही हाल ग्राम खापा में बना होने से संक्रमण फैलने की स्थिति बन सकती है।
खापा ग्राम के निवासी अच्छे लाल ने बताया कि गांव की अधिकांश गलियों का यही हाल है। पानी निकासी के प्रबंध नहीं होने की वजह से साल भर बरसात जैसा हाल बना रहता है। गंदे पानी का जमाव होने से बदबू की वजह से लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो रहा है। वहीं आवागमन में भी परेशानी होती है। इस संबंध में सरपंच को भी जानकारी दी गई लेकिन कोई पहल नहीं की गई।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी निकासी के लिए नालियां नहीं बनाई गई है। जिसकी वजह से घरों से निकलने वाला निस्तार का पानी सड़कों पर बहता रहता है। एक दो स्थानों पर तो स्थिति इतनी खराब है कि पानी का अधिक जमाव होने के कारण वहां से निकलना मुश्किल हो रहा है।
इनका कहना है
ग्राम से पानी निकासी की व्यवस्था के लिए दो स्थानों पर पुलिया डालना है ताकि निस्तार का पानी निकल जाए। यहां पर ट्रेक्टर निकालने के लिए मिट्टी डालने से पानी का भराव हो रहा है। इसे शीघ्र सुधार कर पानी निकासी की व्यवस्था की जाएगी।
सुरेन्द्र पाठक सचिव खापा

Home / Narsinghpur / खापा ग्राम में नारकीय जीवन जीने मजबूर हो रहे ग्रामीण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो