script#लोकसभा निर्वाचन-2019 प्रेक्षक ने व्यय संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया | # Lok Sabha election-2019 Observer inspected the expenditure sensitive | Patrika News
नरसिंहपुर

#लोकसभा निर्वाचन-2019 प्रेक्षक ने व्यय संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

मतदान के 72 घंटे पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक आजविधानसभा की तुलना में नगर परिषद सांईखेड़ा में बढ़े 459 मतदाता

नरसिंहपुरMay 01, 2019 / 05:31 pm

ajay khare

Election obresber

Election obresber

गाडरवारा। आगामी छह मई को होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर व्यय प्रेक्षक अभिलाष मिश्रा ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए व्यय संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिसमें गाडरवारा में राजेन्द्र बाबू वार्ड, विवेकानंद वार्ड, मातावार्ड, सालीचौका में डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड, रविदास वार्ड, चीचली में शासकीय माध्यमिक कन्या शाला भवन मतदान केन्द्र प्रमुख थे। उल्लेखनीय है कि इन व्यय संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पिछले लोकसभा एवं विधानसभा निर्वाचन में मौखिक रूप से एवं दूरभाष पर धनराशि एवं मदिरा वितरण की शिकायतें प्राप्त हुई थीं और इन मतदान केन्द्रों पर सबसे ज्यादा गरीब वर्ग के मतदाता, हरिजन बहुल्य पिछड़े एवं वंचित समूह के बाहुल्य मतदाताओं की संख्या अधिक है।
मतदान के 72 घंटे पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक आज
लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 121 गाडरवारा में छह मई को होने वाले मतदान दिवस के 72 घंटे पूर्व तैयारियों के संबंध में आज दो मई को दोपहर तीन बजे से स्थानीय शासकीय पीजी कॉलेज के आ्डीओरियम में एक अत्यावश्यक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरूकरण सिंह की उपस्थिति में आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, समस्त अनुविभाग थाना प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, सहायक व्यय प्रेक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद चीचली-सांईखेड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गाडरवारा-चीचली-सांईखेड़ा-सालीचौका, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास चीचली-सांईखेड़ा, बीईओ, बीआरसी चीचली-सांईखेड़ा, प्रभारी समस्त एफएसटी, एसएसटी, एनएसटी, व्हीव्हीटी, लेखादल, शिकायत शाखा, कम्युनिकेशन दल के प्रभारी एवं सदस्य, निर्वाचन शाखा प्रभारी एवं स्टाफ, समस्त गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ उपस्थित रहेंगे। बैठक में राज्य स्तरीय ट्रेनर सीएस राजहंस एवं मनीष अग्रवाल द्वारा संबोधित कर आगामी निर्वाचन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। बैठक में प्रेक्षक भी शामिल हो सकते हैं।
विधानसभा की तुलना में नगर परिषद सांईखेड़ा में बढ़े 459 मतदाता
गाडरवारा विधानसभा के सांईखेड़ा नगर परिषद पर विधानसभा की तुलना में लोकसभा चुनाव में 459 वोटर बढ़़ गए हैं। जानकारी के अनुसार नगर के 9 बूथों के 7943 कुल मतदाताओं में से 3800 महिला और 4139 पुरूष मतदाता 6 मईको होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे। यहां के नौ मतदान केन्द्रों में केंद्र क्रमांक 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, एवं 24 हैं। मतदान केंद्र क्रमांक 16 शा मा कन्या शाला कक्ष क्रमांक 01 पर कुल 1076 मतदाता जिनमें 521 महिला, 555 पुरूष बताए हैं। ऐसे ही मतदान क्रंमाक 17 शाउमाशाला कक्ष क्रमांक 01 में कुल मतदाता 1228 जिनमें 594 महिला, 634 पुरुष, मतदान केन्द्र क्रमांक 18 शामा कन्या शाला कक्ष क्रमांक 02 पर कुल 943 जिनमें 461महिला, 482 पुरूष, मतदान केन्द्र क्रमांक 19 सामुदायिक भवन पूर्व कक्ष कुल मतदाता925 जिनमे 438महिला, 487 पुरुष, मतदान केन्द्र क्रमांक 20 सामुदायिक भवन पश्चिमी कक्ष कुल मतदाता 1023 जिनमें 504महिला 519 पुरूष, मतदान केन्द्र क्रमांक 21 शाउमा शाला कक्ष क्रमांक 03 में कुल मतदाता 910 जिनमें 413 महिला 497 पुरूष हैं। बूथ क्र. 22 शाउमा शाला कक्ष क्रमांक 05 में कुल मतदाता 643 जिनमें 313 महिला एवं 330 पुरूष, मतदान केन्द्र क्रमांक 23 पंचायत भवन बम्होरी खुर्द में कुल मतदाता 778 जिनमे महिला 364 एवं पुरूष 414 हैं। मतदान केन्द्र क्रमांक 24 शा प्राथमिक शाला बरहटा कुल मतदाता 417 जिनमें 192 महिला 225 पुरूष मतदाता शामिल हैं। जो सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक प्रत्याशियों के भाग्य फैसला करेंगे। ज्ञात रहे डाले गए मतों की मतगणना 23 मई को नरसिंहपुर एवं होशंगाबाद में होगी।

Home / Narsinghpur / #लोकसभा निर्वाचन-2019 प्रेक्षक ने व्यय संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो