script#Lok Sabha Elections-2019 सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण | #Lok Sabha Elections-2019- Assistant Returning Officer did inspection | Patrika News
नरसिंहपुर

#Lok Sabha Elections-2019 सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

झिकौली नाके पर भी पहुंचे एसडीएम, एसडीओपी

नरसिंहपुरMar 28, 2019 / 06:00 pm

ajay khare

Lok Sabha Elections-2019

Lok Sabha Elections-2019

गाडरवारा। गत दिवस एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी गाडरवारा, सोनम जैन ने विकासखंड सांईखेड़ा के अनेक ग्रामों टेकापार, मेहरागांव, मढग़ुला, पीपरपानी, तूमड़ा, रम्पुरा, सांईखेड़ा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों पर 15 प्रकार की उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं से रूबरू होकर चर्चा कर उनसे बिना किसी दबाब एवं भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का प्रलोभन या दबाब देता है तो इसकी शिकायत सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं संबंधित थानों में अवश्य कराऐ। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर एसडीओपी एसआर यादव, थाना प्रभारी सांईखेड़ा श्रृंगेश राजपूत, नायब तहसीलदार नितिन राय, राजस्व निरीक्षक रूपसिंह पटैल, जनपद सीईओ भाईजी ठाकुर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। तत्पश्चात उन्होंने झिकोली स्थित एसएसटी नाके का निरीक्षण किया और इस दौरान आने-जाने वाले अनेकों चार पहिया वाहनों की चैकिंग कराई।
पनागर चैक पोस्ट पर चौबीसों घंटे हो रही चैकिंग
लोकसभा चुनाव के चलते आयोग के निर्देशानुसार नरसिंहपुर- होशंगाबाद जिले की सीमा पर दुधी नदी पुल के पास चैकपोस्ट नाका बनाया गया है। जहां तैनात दल सदस्यों द्वारा आठ आठ घंटे की ड्यूटी पारी अनुसार करते हुए 24 घंटे वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बताया गया है कि चेकिंग निरंतर 6 मई मतदान दिवस तक तक जारी रहेगी।
चीचली पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान
चीचली-गाडरवारा। लोकसभा चुनाव एवं आचार संहिता को देखते हुए चीचली थाना प्रभारी द्वारा एनटीपीसी चौराहे पर सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस वालों के साथ वाहनों को रोक कर जांच की गई। इसी प्रकार के चैकिंग अभियान क्षेत्र में अन्य थानों की पुलिस द्वारा भी जगह जगह चलाए जा रहे हैं।

Home / Narsinghpur / #Lok Sabha Elections-2019 सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो