scriptपिता के सामने नदी में डूबा बेटा व एक अन्य युवती, गोताखोर कर रहे तलाश | Makar Sankranti: Son drowned in the river, father left, young woman | Patrika News
नरसिंहपुर

पिता के सामने नदी में डूबा बेटा व एक अन्य युवती, गोताखोर कर रहे तलाश

लिंगाघाट में मकर संक्रांति पर हादसा दो अन्य लोग भी डूबते-डूबते बचे

नरसिंहपुरJan 15, 2020 / 06:07 pm

sudhir shrivas

घाट पर मौजूद अधिकारी।

घाट पर मौजूद अधिकारी।

भौंरझिर.गाडरवारा। मकर संक्रांति के चलते बुधवार को सभी नर्मदा तटोंं पर स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ी। सिहोरा, खुलरी, भौंरझिर एवं आसपास के ग्रामों के लोग गाडरवारा तहसील स्थित लिंगाघाट में नर्मदा स्नान करने को पहुंचे। भौंरझिर के पास लिंगा घाट में मकर संक्रांति पर नर्मदा नहाने आए चार लोग पानी में डूबने लगे। इनमें से तत्काल दो को रेस्क्यू कर बचा लिया गया लेकिन दो की तलाश खबर लिखे जाने तक जारी थी।

डूबने वाले दोनों ही गाडरवारा में हैं अध्ययनरत

जानकारी के अनुसार भौंरझिर गांव निवासी एवं गाडरवारा के निजी कॉलेज में अध्ययनरत रितु पिता वोटसाब कौरव (21) गाडरवारा में ही अध्ययनरत अभिराज पिता अखिलेश कौरव (12) पानी में डूब गए, जिनकी तलाश जारी है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जहां लोग स्नान कर रहे थे, वहां पानी गहरा था। जब उक्त युवती एवं किशोर डूब रहे थे तो भौंरझिर निवासी विभा कौरव एवं बच्चों को बचाने गए अखिलेश कौरव को भी डूबने से बचाया गया।

बचाने गया मल्लाह भी डूबने से बचा

उधर समीपी करौंदयाई गांव का शंकर मल्लाह जो इन्हें बचाने गया था, वह भी डूबने से बचा। सूचना मिलते ही मौके पर सिहोरा पुलिस उपथाने के एएसआई देवराज त्रिपाठी और उनका स्टाफ , गाडरवारा कीनायब तहसीलदार मीनाक्षी जायसवाल एवं उनके साथ सभी अधीनस्थ कर्मचारी पहुंचे। पुलिस विभाग से एसडीओपी एसआर यादव भी पहुंचे एवं गोताखोरों से तलाश आरंभ कराई। गोताखोर पानी में तलाश कर रहे थे लेकिन पानी अधिक गहरा होने से खबर लिखे जाने तक सफलता नहीं मिली थी। उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो