scriptसूखे पेड़ के नीचे से गुजरते ही साइकिल सवार पर गिरी आफत | On the bicycle rider, under the dry tree | Patrika News
नरसिंहपुर

सूखे पेड़ के नीचे से गुजरते ही साइकिल सवार पर गिरी आफत

सूखे पेड़ के नीचे से गुजरते ही साइकिल सवार पर गिरी आफत हाट बाजार से वापस लौट रहा ग्रामीण घायल,रोड के किनारे बना मकान भी क्षतिग्रस्त,करेली से आमगांव रोड की घटना

नरसिंहपुरJul 09, 2019 / 12:20 pm

Amit Sharma

On the bicycle rider, under the dry tree

On the bicycle rider, under the dry tree

सूखे पेड़ के नीचे से गुजरते ही साइकिल सवार पर गिरी आफत
हाट बाजार से वापस लौट रहा ग्रामीण घायल,रोड के किनारे बना मकान भी क्षतिग्रस्त,करेली से आमगांव रोड की घटना

नरसिंहपुर/आमगांव बड़ा- करेली से हाटबाजार से खरीद फरोख्त कर वापस मोहद गांव जा रहे एक ग्रामीण पर करेली बस्ती के पास रोड के किनारे लगे एक सूखे पेड़ की डाल टूट कर गिर गई। अचानक हुए इस हादसे में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं उसकी साइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होगई। इसके अलावा डाल का एक हिस्सा रोड के किनारे बने एक मकान पर भी जा गिरा। जिससे मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। बताया गया है मोहद निवासी देवकरण चौधरी सोमवारा हाट बाजार से लौटकर अपने घर जा रहा था रास्ते में जैसे ही उसकी साइकिल सूखे पेड़ के नीचे से गुजरी,तभी अचानक पेड़ की एक भारी भरकम डाल उस पर जा गिरी। इस घटना में वह साइकिल सहित डाल के नीचे दब गया। जिसे मौके पर पहुंचे स्थानीय जनों जैसे तैसे कर बाहर निकाला और १०८ एम्बुलेंस को इसकी सूचना दी। दूसरी ओर इसी डाल का एक हिस्सा सड़क के किनारे बने मकान के ऊपर गिरने से मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। यह मकान मुन्नालाल ठाकुर करेली बस्ती निवासी का बताया गया है। मुन्ना लाल का कहना है कि इस घटना में उसके मकान का छप्पर पूरी तरह से खराब हो गया है। ऐसी बरसात में उसके सामने गृहस्थी को सुरक्षित करने और सर छुपाने की समस्या बन गई है। इस घटना के दौरान कुछ देर के लिये यहां रास्ता बंद होने से आवाजाही भी बाधित रही। जिसे लोगों ने डाल की लकड़ी हटाकर रास्ता चालू कराया।

Home / Narsinghpur / सूखे पेड़ के नीचे से गुजरते ही साइकिल सवार पर गिरी आफत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो