scriptकन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन | Organizing Legal Literacy Camp in Girls Higher Secondary School | Patrika News
नरसिंहपुर

कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन गत दिवस किया गया। यह आयोजन द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मंजू चतुर्वेदी, रिटेनर अधिवक्ता आशुतोष विश्वकर्मा, प्राचार्य अनूप कुमार शर्मा की उपस्थिति में हुआ

नरसिंहपुरJan 08, 2019 / 12:48 pm

ajay khare

Legal Literacy Camp

Legal Literacy Camp

गाडरवारा। तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन गत दिवस किया गया। यह आयोजन द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मंजू चतुर्वेदी, रिटेनर अधिवक्ता आशुतोष विश्वकर्मा, प्राचार्य अनूप कुमार शर्मा की उपस्थिति में हुआ। साक्षरता शिविर में मंजू चतुर्वेदी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति धन की कमी के कारण न्याय से वंचित न रहे। विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किए जाने का मूल उद्देश्य है कि जन सामान्य को न्याय की पहुंच तक जागरूक करने हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के विविध विधिक प्रावधानों के साथ ही बालिकाओं से नैतिक मूल्यों के विकास तथा समाज के प्रति संवेदनशील रहने की सलाह दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन किया जाए। रिटेनर अधिवक्ता आशुतोष विश्वकर्मा ने मौलिक अधिकार एवं घरेलू हिंसा विषय पर जानकारी दी। पीएलबी शेख रहीम ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विधिक सलाह/सहायता, लोक अदालत योजना, जिला विधिक परामर्श केंद्र योजना, पारिवारिक विवाद समाधान केंद्र योजना, मजिस्ट्रेट न्यायालयों में विधिक सहायता अधिवक्ता योजना एवं लीगल एड क्लीनिक के बारे में जानकारी प्रदान की। उक्त शिविर में पीएलबी शेख रहीम, शिवम चौरसिया, शिवराज कुशवाहा, रामेश्वर कुशवाहा, सुनील कुशवाहा समेत विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। शिविर में मंच संचालन शिक्षिका अल्पना नाहर ने एवं आभार प्राचार्य अनूप शर्मा ने किया।

Home / Narsinghpur / कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो