scriptविवेकानंद के आदर्शो का अनुगमन कर राष्ट्रविकास में बने सहभागी | Participants built in National development by following Vivekananda's | Patrika News
नरसिंहपुर

विवेकानंद के आदर्शो का अनुगमन कर राष्ट्रविकास में बने सहभागी

विवेकानंद के आदर्शो का अनुगमन कर राष्ट्रविकास में बने सहभागी

नरसिंहपुरJan 13, 2019 / 02:22 pm

ajay khare

Participants built in National development by following Vivekananda's ideals

Participants built in National development by following Vivekananda’s ideals

विवेकानंद के आदर्शो का अनुगमन कर राष्ट्रविकास में बने सहभागी
चांवरपाठा में विकासखंड स्तरीय सामूहिक सूर्यनमस्कार

नरङ्क्षसहपुर/बरमान-नजदीकी उत्कृष्ट विद्यालय चावरपाठा में सामूहिक सूर्य नमस्कार का समवेत अभ्यास का ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने योगाचार्य अजय शर्मा के द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार के 12 चरणों प्राणायाम भ्रामरी और अन्य आसनों का अभ्यास कराया गया। अपने मुख्य वक्तव्य में संजय शर्मा के द्वारा विद्यार्थियों को योग आसनों और खेलों के माध्यम से शारीरिक और मानसिक पुष्टिता प्राप्त करते हुए अपने बौद्धिक विकास को बढ़ाते रहने पर जोर दिया। सरकारी स्कूलों में नियमित रूप से इन गतिविधियों को बढ़ावा देते रहने का संकल्प दोहराया। युवा दिवस के परिपेक्ष्य में स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का अनुगमन करते हुए युवाओं और विद्यार्थियों को राष्ट्र और समाज की बेहतरी के लिए जुट जाने की ताकीद की। इस मौके पर
उत्कृष्ट विद्यालय प्रभारी प्राचार्य एम आई कुरैशी, प्रधान पाठक श्रीभगवान उपाध्याय, बीईओ एके ब्योहार,जिला पंचायत सदस्य संध्या पटेल, शंकर पटेल, नायब तहसीलदार पंकज मिश्रा, सीईओ दुर्गेश भुमरकर,मंचस्थ रहे।

Home / Narsinghpur / विवेकानंद के आदर्शो का अनुगमन कर राष्ट्रविकास में बने सहभागी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो