scriptपेट्रोल डीजल पर कम करें करों की दर दैनिक उपयोग की वस्तुओं हों सस्ती | Petrol should be reduced on diesel. | Patrika News
नरसिंहपुर

पेट्रोल डीजल पर कम करें करों की दर दैनिक उपयोग की वस्तुओं हों सस्ती

पत्रिका ने प्रदेश के बजट को लेकर जागरूक लोगों से चर्चा की और उनसे यह जानने का प्रयास किया कि उनके सपनों का बजट कैसा हो। सभी ने सर्व वर्ग को राहत देने वाले बजट की उम्मीद की।

नरसिंहपुरJul 09, 2019 / 09:19 pm

ajay khare

पत्रिका ने प्रदेश के बजट को लेकर जागरूक लोगों से चर्चा की और उनसे यह जानने का प्रयास किया कि उनके सपनों का बजट कैसा हो। सभी ने सर्व वर्ग को राहत देने वाले बजट की उम्मीद की।

पत्रिका ने प्रदेश के बजट को लेकर जागरूक लोगों से चर्चा की और उनसे यह जानने का प्रयास किया कि उनके सपनों का बजट कैसा हो। सभी ने सर्व वर्ग को राहत देने वाले बजट की उम्मीद की।

नरसिंहपुर. पत्रिका ने प्रदेश के बजट को लेकर जागरूक लोगों से चर्चा की और उनसे यह जानने का प्रयास किया कि उनके सपनों का बजट कैसा हो। सभी ने सर्व वर्ग को राहत देने वाले बजट की उम्मीद की।
बजट में सभी वर्ग महंगाई से राहत चाहते हैं यह जरूरी है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम की जाएं इसके लिए सरकार को अपने द्वारा लगाए गए टैक्स को कम करना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके।
किशनचन्द्र बाजपेयी, सीनियर सिटीजन,

दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं दालें और खाने पीने की चीजें महंगी हो रही हैं सरकार को इन पर मंंडी शुल्क और दूसरे तरह के टैक्स कम करने चाहिए ताकि लोगों को अपनी गृहस्थी चलाने में आसानी हो सके।
कमलेश बाजपेयी, नौकरी पेशा

मध्य प्रदेश में डीजल और पेट्रोल पर सबसे ज्यादा कर लगता है सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए ताकि पेट्रोल डीजल के दाम कम हो सकंे इनसे वस्तुओं की कीमतें कम होगी और लोगों को राहत मिल सकेगी।
प्रकाश पटैल किसान
भवन निर्माण में लगने वाला मटेरियल काफी महंगा है जिससे लोगों को अपना घर बनाने में ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है जिससे उन पर क्षमता से ज्यादा बोझ पड़ रहा है सरकार को अपने बजट में इस पर ध्यान देना चाहिए।
इंदुमति कौरव, ग्रहिणी
बच्चों से संबंधित स्कूल ड्रेस मटेरियल, कॉपी किताबें सस्ती करने के लिए इस बजट में ठोस प्रावधान किए जाने चाहिए ताकि शिक्षा दीक्षा सस्ती हो सके और लोगों को राहत मिल सके।
सविता रघुवंशी, ग्रहिणी

Home / Narsinghpur / पेट्रोल डीजल पर कम करें करों की दर दैनिक उपयोग की वस्तुओं हों सस्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो