scriptहाईकोर्ट के आदेश का नहीं पालन, पीएम आवास में मोदी,शिवराज और मंत्रियों की फोटो | photos of pm and cm on pm awas againt high court's order | Patrika News
नरसिंहपुर

हाईकोर्ट के आदेश का नहीं पालन, पीएम आवास में मोदी,शिवराज और मंत्रियों की फोटो

हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए सभी आवासों में से पीएम मोदी और एमपी के सीएम शिवराज की फोटो हटाने का आदेश दिया है

नरसिंहपुरSep 25, 2018 / 08:00 pm

ajay khare

हाईकोर्ट के आदेश का नहीं पालन, पीएम आवास में मोदी,शिवराज और मंत्रियों की फोटो

pm awas narsinghpur

अजय खरे। नरसिंहपुर। हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए सभी आवासों में से पीएम मोदी और एमपी के सीएम शिवराज की फोटो हटाने का आदेश दिया है। दूसरी ओर यहां बनाए जा रहे नए आवासों में न केवल पीएम और सीएम की बड़ी तस्वीरें बनाई जा रही हैं बल्कि मंत्रियों की भी मुस्कराती हुई रंगीन फोटो ऑयल पेंट से बनाई जा रही हैं। गौरतलब है कि कोर्ट ने एक याचिका पर आगामी चुनाव के मद्देनजर यह आदेश दिया था।
जिले के सभी विकासखंडों में इन दिनों बड़ी संख्या में पीएम आवास योजना के तहत आवासों के निर्माण का काम चल रहा है। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम आवास योजना के तहत १७५१८ आवासों का निर्माण कराया जा रहा है। कई जगहों पर आवास बन कर तैयार हो गए हैं तो कहीं निर्माणाधीन हैं। जो आवास बन कर तैयार हो गए हैं उनमें पीएम मोदी, सीएम शिवराज के अलावा प्रदेश सरकार के एक मंत्री की भी तस्वीरें भी ऑयल पेंट से बनाई गई हैं। इतना ही नहीं जनपद अध्यक्ष और अन्य जन प्रतिनिधियों की भी तस्वीरें बनाई गई हैं। जनपद पंचायत नरसिंहपुर अंतर्गत देवरीकलां में जिला प्रशासन के एक अभिनव प्रयोग के तहत पीएम आवास एक साथ बनाए गए हैं जिसे प्रधानमंत्री आवास बस्ती का नाम दिया गया है। इस बस्ती में मकान के सबसे ऊपर काफी बड़े आकार में पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के एक मंत्री, जनपद अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों की रंगीन तस्वीरें बनाई गई हैं। ये आवास रो हाउसिंग के पैटर्न पर बनाए गए हैं। सूखाखैरी में ४० और बांसादेही में १०० आवास इसी तर्ज पर बनाए जा रहे हैं। तस्वीरें हटाने के हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद जिले में नए पीएम आवासों में पीएम, सीएम की तस्वीरें बनाने से स्पष्ट है कि अभी तक यहां कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया गया है।
इनका कहना है
इस बारे में कलेक्टर अभय वर्मा से बात करने का प्रयास किया गया पर उनसे संपर्क नहीं हो सका।
————
वर्जन
पीएम आवास में पीएम और सीएम की तस्वीरें हटाने के हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है, इस बारे में कलेक्टर से बात करूंगा।
पं. मैथिलीशरण तिवारी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस
———————-

Home / Narsinghpur / हाईकोर्ट के आदेश का नहीं पालन, पीएम आवास में मोदी,शिवराज और मंत्रियों की फोटो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो