scriptशराब तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान, इतने लोगो के खिलाफ हुई कार्रवाई | Police got big success to control liquor smuggling in Narsinghpur | Patrika News
नरसिंहपुर

शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान, इतने लोगो के खिलाफ हुई कार्रवाई

-12 लीटर देसी और 99 लीटर कच्ची शराब जब्त

नरसिंहपुरJun 26, 2021 / 03:55 pm

Ajay Chaturvedi

Illegal liquor

Illegal liquor

नरसिंहपुर. शराब तस्करी के गोरखधंधे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बड़ी मात्रा में न केवल अवैध शराब जब्त की है बल्कि एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
बता दें कि जिले में बड़े पैमाने पर न केवल शराब की अवैध बिक्री हो रही है बल्कि उसी अनुपात में कच्ची शराब भी बनाई जा रही है। इस पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के स्तर से अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत थाना स्तर पर गठित की विशेष टीमों ने 128 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। साथ ही तीन वाहन भी जप्त किए है।
अभियान में थाना कोतवाली में 13 प्रकरणों में 13 आरोपियों से 12 लीटर देसी और 99 लीटर कच्ची शराब, थाना स्टेशनगंज में 21 प्रकरणों में 21 आरोपियों से 96 लीटर हाथ भट्टी शराब, थाना करेली 16 प्रकरणों में 16 आरोपितो से 8 लीटर देशी एवं 120 लीटर हाथ भट्टी शराब, थाना गोटेगांव 10 प्रकरणों में 10 से 11 लीटर देशी एवं 34 लीटर हाथ भट्टी शराब, थाना ठेमी 8 प्रकरणों में 8 आरोपितो से 34 लीटर हाथ भट्टी शराब, थाना मुंगवानी 8 प्रकरणों में 8 से 72 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गई।

इसी तरह थाना गाडरवारा के 14 प्रकरणों में 14 से 6 लीटर देशी एवं 54 लीटर हाथ भट्टी शराब, थाना सांईखेडा 6 प्रकरणों में 6 से 22 लीटर देशी शराब, थाना चीचली 6 प्रकरणों में 6 से 20 लीटर देशी एवं 23 लीटर हाथ भट्टी शराब, थाना डोंगरगांव 3 प्रकरणों में 3 आरोपितो से 15 लीटर हाथ भट्टी शराब, थाना सुआतला 9 प्रकरणों में 9 से 54 लीटर हाथ भट्टी शराब, थाना तेंदूखेडा 9 प्रकरणों में 9 से 5 लीटर देशी एवं 34 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं थाना पलोहा 5 प्रकरणों में 5 आरोपियों से 9 लीटर देशी एवं 4 लीटर हाथ भट्टी शराब पकड़ी गई।

Home / Narsinghpur / शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान, इतने लोगो के खिलाफ हुई कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो