scriptयुवाओं में सामाजिक समरसता का भाव पैदा करती है रासेयो | Raseo creates social harmony among the youth | Patrika News
नरसिंहपुर

युवाओं में सामाजिक समरसता का भाव पैदा करती है रासेयो

युवाओं में सामाजिक समरसता का भाव पैदा करती है रासेयो

नरसिंहपुरFeb 16, 2020 / 03:43 pm

Amit Sharma

 Raseo creates social harmony among the youth

Raseo creates social harmony among the youth

युवाओं में सामाजिक समरसता का भाव पैदा करती है रासेयो
रासेयो गतिविधियों से रूबरू हुए राज्यपाल

नरसिंहपुर-राष्ट्रीय सेवा योजना की उपलब्धियों एवं गतिविधियो के बारे में राज्यपाल को अवगत कराने हुए राजभवन में एट होम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस एट होम कार्यक्रम के अंतर्गत गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली से सहभागिता कर लौटे स्वयंसेवक,अंतर्राष्ट्रीय यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत चीन में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले यूथ एंबेसडर, राष्ट्रीय युवा उत्सव में सहभागिता करने वाले स्वयंसेवकों ने राज्यपाल से मुलाकात की और अपने अनुभव सुनाए। राज्यपाल से मुलाकात करने वाले दल में अंतर्राष्ट्रीय यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत चीन में भारत का प्रतिनिधित्व करने जिले के वरिष्ठ रासेयो स्वयंसेवक अल्ताफ खान भी सम्मलित थे। राज्यपाल ने सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें समाज की बेहतरी के लिए हमेशा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक ओर एनसीसी जहॉ युवाओं में देशभक्ति का भाव पैदा करती है तो एनएसएस सामाजिक भाव पैदा करती है। राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ आर के विजय ने मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली रासेयो गतिविधियॉ पूरे देश के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं एवं अन्य राज्य उन गतिविधियों का अनुशरण कर रहे हैं जो कि हमारे लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक अशोक कुमार श्रोती ने कहा कि देष भर में एनएसएस स्वयंसेवक अलग अलग विषयों पर कार्य करते हुए समाज को आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान बरकतउल्ला विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनंत कुमार सक्सेना, मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी राहुल सिंह परिहार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Home / Narsinghpur / युवाओं में सामाजिक समरसता का भाव पैदा करती है रासेयो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो