scriptमेहमदपुर के अलावा अन्य स्थानों के पीलिया से पीडि़त मरीज भी भर्ती | Recruitment of patients suffering from jaundice of other places besid | Patrika News
नरसिंहपुर

मेहमदपुर के अलावा अन्य स्थानों के पीलिया से पीडि़त मरीज भी भर्ती

नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर ग्राम महमदपुर में पीलिया के बड़ी संख्या में मरीज सामने आए हैं। जिनमें से गंभीर स्थिति वाले लगभग 25 मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके अलावा अन्य स्थानों से भी पीलिया से पीडि़त मरीज यहां उपचार के लिए भर्ती किए गए हैं।

नरसिंहपुरDec 26, 2018 / 08:55 pm

ajay khare

Remedies in the District Hospital

Remedies in the District Hospital

नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर ग्राम महमदपुर में पीलिया के बड़ी संख्या में मरीज सामने आए हैं। जिनमें से गंभीर स्थिति वाले लगभग 25 मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके अलावा अन्य स्थानों से भी पीलिया से पीडि़त मरीज यहां उपचार के लिए भर्ती किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले में पानी के दूषित होने की स्थिति पीलिया के मरीजों के लगातार सामने आने से बढ़ी है। ऐसे में एक-दो स्थान तो ठीक जिले के विभिन्न ग्रामों से मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं। बीते तीन महीनों से पीलिया और टाइफाइड के मरीजों की संख्या लगातार सामने आई है। जिला अस्पताल के अलावा अन्य निजी अस्पतालों में भी लोग उपचार करा रहे हैं।
मेहमदपुर ग्राम से आए ग्रामीणों ने बताया कि गांव के करीब तालाब होने से इसका दूषित पानी हेण्डपंपों में आ रहा है और पीलिया रोग की मुख्य वजह दूषित पानी हो सकता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से मांग भी है कि गांव में बीमारी की रोकथाम करने कार्रवाई की जाए।
जिला अस्पताल में पीलिया से पीडि़त होने के कारण करकबेल के नीरज सिंह 29, नरसिंहपुर के गोविंद पटैल 35, गोटेगांव निवासी विवेक सोनी 24, ग्राम काशीखैरी निवासी आरती मेहरा 17, हर्रई निवासी आशा डेहरिया आदि मरीज भी उपचार के लिए भर्ती है। अस्पताल में पीलिया के बढ़ रहे मरीजों से वार्डो में भर्ती अन्य मरीजों के लिए भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
इनका कहना है
मेहमदपुर से लाकर मरीजों को भर्ती कराया गया है। ग्राम में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सक्रिय है। इसके अलावा अन्य स्थानों से भी पीलिया के मरीज आए हैं। उन्हें वॉटल लगवाई गई है और उपचार किया जा रहा है।
डाक्टर विजय मिश्रा
सिविल सर्जन नरसिंहपुर

Home / Narsinghpur / मेहमदपुर के अलावा अन्य स्थानों के पीलिया से पीडि़त मरीज भी भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो