नरसिंहपुर

एसबीआई का अफसर निकला कोरोना पॉजीटिव,10 बैंक कर्मी क्वारंटीन, बैंक 2 दिन रहेगी बंद

भारतीय स्टेट बैंक सागर से यहां की एसबीआई ब्रांच में आए एक अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने के बाद यहां के १० बैंक कर्मियों को क्वारंटीन कर दिया गया है जबकि ब्रांच को २ दिन के लिए बंद किया है

नरसिंहपुरJul 01, 2020 / 08:47 pm

ajay khare

corona

नरसिंहपुर/गोटेगांव.भारतीय स्टेट बैंक सागर से यहां की एसबीआई ब्रांच में आए एक अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने के बाद यहां के १० बैंक कर्मियों को क्वारंटीन कर दिया गया है जबकि ब्रांच को २ दिन के लिए बंद किया है। जानकारी के अनुसार बैंक अफसर सागर से यहां २५ जून को आया था। सागर में २६ जून को उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई। जिसके बाद उसकी ट्रेवल व कॉंंट्रेक्ट हिस्ट्री तैयार की गई। जिसके आधार पर
भारतीय स्टेट बैंक गोटेगांव में कृषि शाखा में कार्य करने वाले ३ और बैकिंग शाखा में करने वाले ७ कर्मचारियों को एहतियात के तौर पर क्वारंटीन किया गया। इन सभी के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। बैंक अफसर की रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर एसडीएम निधिसिंह गोहल बैंक पहुंची और बैंक कर्मियों के सेंपल लेने के साथ ही उन्हें क्वारंटीन कराने की कार्रवाई की। एसडीएम निधिसिंह गोहल ने बताया है कि ४ लोगों को होम क्वारंटीन किया है, १ बैंक कर्मी जबलपुर में है जिसका सेंपल वहीं लिया जा रहा है, ५ लोगों को संस्थागत क्वारंटीन किया गया है। बैंक २ दिन बंद रखा जाएगा।
कोरोना के 4 एक्टिव केस
गौरतलब है कि जिले में इस समय कोरोना के एक्टिव केस केवल ४ हैं अभी तक ३१ मरीज मिल चुके हैं जिनमें से २७ मरीजों को सफल उपचार के बाद उनके घर भेजा जा चुका है। जिले में अभी तक जितने भी मरीज मिले हैं वे बाहर से आए संक्रमित व्यक्ति थे और उन्हीं की वजह से यहां अन्य लोगों को संक्रमण हुआ। अभी तक जिले के सभी सरकारी अस्पतालों और क्यूआरटी में कुल 43 हजार 729 मरीजों की जांच की गई है। सरकारी अस्पतालों में 29 हजार 223 और क्यूआरटी में 14 हजार 506 सदी खांसी के मरीजों की मेडिकल जांच की गई। इनमें से कोरोना संदिग्ध मरीज 12 हजार 785 हैं।

संबंधित विषय:

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.