scriptवर्षा के दिखे विदाई के आसार, सोमवार की सुबह छाया कोहरा | Shadow fog on Monday morning | Patrika News
नरसिंहपुर

वर्षा के दिखे विदाई के आसार, सोमवार की सुबह छाया कोहरा

नरसिंहपुर। जिले में मौसम परिवर्तन की स्थिति बयां करती तस्वीरें, अलसुबह शीत ऋतु की तरह घना कोहरा छाया रहा, दृश्यता 30-40 मीटर रही। नरसिंहपुर में सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा दिखा, सुबह कोहरा के बीच सूर्योदय का दृश्य।

नरसिंहपुरSep 10, 2018 / 10:08 pm

ajay khare

Now the figure is 200 mm away from the average rainfall.

Now the figure is 200 mm away from the average rainfall.

नरसिंहपुर। जिले में मौसम परिवर्तन की स्थिति बयां करती तस्वीरें, अलसुबह शीत ऋतु की तरह घना कोहरा छाया रहा, दृश्यता 30-40 मीटर रही। नरसिंहपुर में सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा दिखा, सुबह कोहरा के बीच सूर्योदय का दृश्य।
नरसिंहपुर जिले में एक जून से 10 सितम्बर तक की अवधि में औसत रूप से कुल 919.6 मिमी वर्षा दर्ज की गयी है। यह आंकड़ा जिले की औसत श्रेष्ठ बारिश के आंकड़े से लगभग 200 मिमी पीछे हैं। अधीक्षक भू. अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू बरसात के मौसम में आठ सितम्बर तक तहसील नरसिंहपुर में 1048 मिमी, गाडरवारा में 800 मिमी, गोटेगांव में 1150 मिमी, करेली में 755 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 845 मिमी वर्षा आंकी गई है।
———————————
पर्यूषण पर्व में मनाया भगवान महावीर का जन्मोत्सव
नरसिंहपुर । कंदेली स्थित श्री मुनिसुव्रत स्वामी श्वेतांबर जैन मंदिर में पयूर्षण पर्व मंदिर शुद्धिकरण के लिए सभी मूर्तियों का 18 अभिषेक का कार्यक्रम हुए। अकोदिया मंडी से आए भाई अमित मेहता के सानिध्य में भगवान महावीर स्वामी का जन्म उत्सव मनाया गया। मंदिर में प्रतिदिन प्रात: शाम को प्रतिक्रमण के साथ स्नात्र पूजा, भक्तम्बर का पाठ शाम को संगीतमय प्रभु भक्ति हो रही है। 13 सितंबर को सामूहिक प्रतिक्रमण में ब्रह्मांड के समस्त जीवों से क्षमा याचना कर पर्व का समापन होगा।
————————
जहरीले पदार्थ के सेवन से महिला की मौत
नरसिंहपुर। करेली थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्राम बघुवार में अपने रिश्तेदार के यहां आयी महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। परिजनों द्वारा महिला का स्वास्थ्य बिगडऩे पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। दूसरे दिन सुबह पोस्टमार्टम उपरांत महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृत महिला की पहचान ममता पति सुनील बंशकार थाना देवरी जिला रायसेन के रुप में हुई है। मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।
मृत महिला की पहचान ममता पति सुनील बंशकार थाना देवरी जिला रायसेन के रुप में हुई है। मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।

Home / Narsinghpur / वर्षा के दिखे विदाई के आसार, सोमवार की सुबह छाया कोहरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो