scriptदुर्गोत्सव के दौरान विशेष सफ ाई के साथ रहेगी विशेष सुरक्षा | Special security will be provided with special cleaning during the fes | Patrika News
नरसिंहपुर

दुर्गोत्सव के दौरान विशेष सफ ाई के साथ रहेगी विशेष सुरक्षा

दुर्गोत्सव के दौरान विशेष सफ ाई के साथ रहेगी विशेष सुरक्षा

नरसिंहपुरSep 29, 2019 / 06:52 pm

Amit Sharma

 Special security will be provided with special cleaning during the festival

Special security will be provided with special cleaning during the festival

दुर्गोत्सव के दौरान विशेष सफ ाई के साथ रहेगी विशेष सुरक्षा
शांति समिति के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा

तेंदूखेड़ा- पुलिस थाना तेंदूखेड़ा के द्वारा शांति समिति की बैठक नगर परिषद् तेंदूखेड़ा के सभागृह में अनुविभागीय अधिकारी आरएस राजपूत,एसडीओपी मोहंती मरावी तहसीलदार पंकज मिश्रा नगर निरीक्षक राजेंद्र बागरी एवं सीएमओ धमेंद्र शर्मा तथा नगर के गणमान्य नागरिकों और दुर्गा समितियों के प्रमुखों की उपस्थिति में आयोजित की गई। इस मौके पर उपस्थित वर्गों द्वारा लगभग सभी बिंदुओं पर काफ ी विस्तार से प्रकाश डालते हुए दुर्गोत्सव के दौरान समस्त दुर्गा स्थलों एवं देवी मठों पर विशेष सफ ाई के साथ प्रकाश व्यवस्था दुरूस्थ किये जाने नगर के मुख्य मार्गों की स्ट्रीट लाईट और सफ ाई के साथ दुर्गा पंडालों पर रात्रि के समय सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मुहैया कराये जाने श्रद्धालुओं को आने जाने में व्यवधान न हो तथा आवागमन में सुचारू बना रहें। विद्युत व्यवधान न हो तथा मुख्य सड़क मार्गों पर दुर्गा प्रतिमाओं तथा एनएच 12 मुख्य सड़क मार्गो पर आवारा मवेशी धमाचौकड़ी न मचायें। हांका गैंग के माध्यम से व्यवस्था बनाये जाने नगर के दुर्गा पंडालों तथा सांस्कृतिक मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान उपस्थिति को देखते हुए सुरक्षा मुहैया कराये जाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर उपस्थित वर्गों द्वारा बात रखी गई। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्पष्ट किया गया कि मूर्तियों की ऊंचाई अधिक न हो, 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा,अश्लील गाने कार्यक्रम वर्जित होगें,साथ ही दुर्गा पंडालों के सामने शराब पीकर जाना तांश के पत्ते खेलना भी प्रतिबंधित रहेगा। दुर्गा समितियों के सदस्य अपने अपने प्रतिमाओं के सामने पंडालों में रात्रि के समय उपस्थित रहेगें एवं चल समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की अशोभनीय हरकत नहीं करेंगे। प्रशासन द्वारा निर्धारित विसर्जन कुंडों में ही दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जित करेंगें। इस मौके पर नगर के वरिष्ठ सुनील जैन, रविशंकर राय,विष्णु शर्मा,सेठ ज्ञानचंद्र जैन,राजीव अग्रवाल,डॉ. प्रकाश जैन, संतोष पटैल जेएल सेन,डेलन सिंह पटैल, रवि नामदेव, किशोर राय, ब्हीएस चौहान विद्युत अधिकारी मुन्ना जैन, गोलू अग्रवाल गोविंद शर्मा राधेश शर्मा ओमप्रकाश राय गगन अग्रवाल आशाराम जाटव डीयर भाईजान संजू मिश्रा, संजय नायक, ठाकुर छत्रपाल सिंह, मेहरवान सिंह, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार एवं अधिकारी कर्मचारी दुर्गा समितियों के प्रमुख उपस्थित थे।

Home / Narsinghpur / दुर्गोत्सव के दौरान विशेष सफ ाई के साथ रहेगी विशेष सुरक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो