scriptceo in hostel: ..तो पुस्तकों की खरीदी में हो जाता लाखों का खेल | The books magazines not purchased | Patrika News
नरसिंहपुर

ceo in hostel: ..तो पुस्तकों की खरीदी में हो जाता लाखों का खेल

सीईओ की फटकार के बाद दिया गया खरीदी का ऑर्डर, छात्र नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

नरसिंहपुरFeb 09, 2018 / 05:26 pm

संजय तिवारी

ceo in hostel:  ..तो पुस्तकों की खरीदी में हो जाता लाखों का खेल

ceo in hostel: ..तो पुस्तकों की खरीदी में हो जाता लाखों का खेल

नरसिंहपुर। आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावासों में छात्र-छात्राओं के अध्ययन और ज्ञानवर्धन के लिए भेेजी जाने वाली लाखों रुपए की राशि का किस तरह गोलमाल किया जा रहा है, इसका खुलासा हुआ जिला पंचायत के सीईओ आरपी अहिरवार के औचक निरीक्षण के दौरान। जिला मुख्यालय के छात्रावासों में पुस्तकालय में न तो उनके पाठ्यक्रम से संबंधित पुस्तकें थीं और न सम सामायिक और जीएस से संबंधित पत्र पत्रिकाएं उपलब्ध कराई जा रही थीं। जबकि इनके लिए शासन की ओर से विभाग को लाखों रुपए भेजे जा रहे हैं।

पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
जिला पंचायत सीईओ ने लगातार दूसरे दिन जिला मुख्यालय के कबीर और उत्कृष्ट छात्रावास का निरीक्षण किया और पहले दिन के निरीक्षण के समय उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन की जानकारी ली। बहरहाल छात्रावासों में जहां सफाई और भोजन व्यवस्था में सुधार हुआ वहीं पुस्तकालय को लेकर गड़बड़ी सामने आई। जिस पर सीईओ ने छात्रावास अधीक्षक को आड़े हाथ लिया और तत्काल पुस्तकालय में सभी आवश्यक पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Home / Narsinghpur / ceo in hostel: ..तो पुस्तकों की खरीदी में हो जाता लाखों का खेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो