scriptवैक्सीन लगवाने के लिए लगीं लंबी कतारें ग्रामीणजन और महिलायें भी नहीं रहीं पीछे | The long queues for getting the vaccine, even the villagers and women | Patrika News
नरसिंहपुर

वैक्सीन लगवाने के लिए लगीं लंबी कतारें ग्रामीणजन और महिलायें भी नहीं रहीं पीछे

जिले में 116 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये थे। टीकाकरण केन्द्रों में वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी कतारे लगी हुई थी।

नरसिंहपुरJun 21, 2021 / 09:44 pm

ajay khare

vaccination in narsinghpur

vaccination in narsinghpur

नरसिंहपुर.कोरोना वैक्सीनेशन के महाअभियान के पहले दिन जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में भारी उत्साह देखा। वैक्सीन लगवाने में युवा, बुजुर्ग, ग्रामीणजन और महिलायें भी पीछे नहीं रहीं। जिले में 116 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये थे। टीकाकरण केन्द्रों में वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी कतारे लगी हुई थी। महिलायें भी वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी बारी आने की प्रतीक्षा कर रही थी। वैक्सीनेशन के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। जिले के कई टीकाकरण केन्द्रों में मात्र दो घंटे में ही टारगेट को पूरा हो गया। राजमार्ग में आरडीपीएस स्कूल में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र में महिलायें प्रतीक्षारत दिखी। एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर में भी महिलाओं की लंबी- लंबी कतारें लगी हुई थी। पीजी कॉलेज नरसिंहपुर में भी यही नजारा देखने को मिला। उत्कृष्ट विद्यालय करेली में महिलाओं की कतार लगी हुई थी। एमआईएमटी कॉलेज नरसिंहपुर में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र में युवाओं की कतारें देखी गई। लोगों को इस बात का पूरा भरोसा था कि वे वैक्सीन लगवायेंगे, तो उन्हें कोरोना से पूरी तरह सुरक्षा मिलेगी।

Home / Narsinghpur / वैक्सीन लगवाने के लिए लगीं लंबी कतारें ग्रामीणजन और महिलायें भी नहीं रहीं पीछे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो