scriptशिविर की गतिविधियों से ग्रामवासियों को मिलेगा स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश | The villagers will get a message of cleanliness and environment awaren | Patrika News
नरसिंहपुर

शिविर की गतिविधियों से ग्रामवासियों को मिलेगा स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश

शिविर की गतिविधियों से ग्रामवासियों को मिलेगा स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश

नरसिंहपुरFeb 17, 2020 / 08:05 pm

Amit Sharma

The villagers will get a message of cleanliness and environment awareness through the activities of the camp

The villagers will get a message of cleanliness and environment awareness through the activities of the camp

शिविर की गतिविधियों से ग्रामवासियों को मिलेगा स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश
पीजी कालेज की रासेयो इकाई ने खापा गांव में किया सात दिवसीय शिविर का आयोजन

नरसिंहपुर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई द्वारा ग्राम खापा में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। जिसकेा शुभारंभ के मौके पर प्राचार्य डा आरबी सिंह तथा वरिष्ठ प्राध्यापकों ने शिविरार्थी स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सात दिवसीय शिविर का परियोजना कार्य लेकर पहुंचे स्वयंसेवकों ने सर्वप्रथम ग्राम खापा में स्थित विद्यालय परिसर को साफ किया, तत्पश्चात् कक्षों को रहने योग्य बनाया, तथा अपने दैनिक उपभोग की सामग्री को व्यवस्थित जमाया। इसके बाद दोपहर में उद्घाटन सत्र में छात्रों ने विद्यालय के प्रधान पाठक आरपी चौधरी एवं राकेश कुमार नेमा के सानिध्य में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ किया। प्रधानपाठक चौधरी ने कहा कि छात्र बहुत अच्छा परियोजना कार्य लेकर आये हैं इससे निश्चित ही ग्रामवासियों को स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश मिलेगा, और ग्रामीण जन पर्यावरण के लिए प्रेरित हो सकेंगे। इसी तारतम्य में ग्राम के सचिव अशोक कुमार पटैल ने भी कहा कि स्वयंसेवक हमारे ग्राम में समाज सेवा कार्य करने आये हैं, हम पूर्णरूप से सहयोग करेंगे। इस सत्र के पश्चात् दलनायक मोहित कुमार वर्मा एवं उपदल नायक बलवीर गोल्हानी, अजय श्रीपाल ने मिलकर छात्रों के विभिन्न दल बनाये, जैसे सांस्कृतिक, बौद्धिक आदि तथा उन्हें परियोजना के कार्य समझाने के पश्चात् उन्हें उनके सौंपे गये दायित्वों के विषय में बताया। उन सात दिवसीय परियोजना कार्यों को पूर्णनिष्ठा एवं विधिवत तरीके से करने की हिदायत दी। इस अवसर पर ग्राम से शिविर में गजेन्द्र पटैल तथा डालचंद लोधी आदि गणमान्य उपस्थित थे। वरिष्ठ स्वयंसेवक कृष्ण शरण कौरव, नीलेश रजक तथा राघवेन्द्र गोल्हानी, प्रदीप ठाकुर, दुर्गेश सिंह ठाकुर, सूर्यकांत यादव, राहुल जाटव, उमेश प्रजापति, दीपक लोधी, दुर्गेश पटैल, तोहीद खान, गणेश लोधी, रिंकू लोधी, पवन चढ़ार, रामस्वरूप कुड़ोपा, बलराम मेहरा आदि बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शिविर में सहभागिता कर रहे हैं। इस सात दिवसीय शिविर का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गजराज सिंह मसर्कोले के मार्गदर्शन में सम्पन्न किया जा रहा है।

Home / Narsinghpur / शिविर की गतिविधियों से ग्रामवासियों को मिलेगा स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो