scriptबरमान मेला पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मिल सकेगा उपचार | Treatment of pilgrims who arrive at the Barnam fair | Patrika News
नरसिंहपुर

बरमान मेला पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मिल सकेगा उपचार

रेलवे स्टेशन पर शुरू हुइ आकस्मिक चिकित्सा सेवाबरमान मेला पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मिल सकेगा उपचार

नरसिंहपुरJan 13, 2018 / 06:35 pm

ajay khare

 arrive at the Barnam fair

arrive at the Barnam fair

रेलवे स्टेशन पर शुरू हुइ आकस्मिक चिकित्सा सेवा
बरमान मेला पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मिल सकेगा उपचार

नरसिंहपुर/करेली- मकर संक्रांति पर्व पर बरमान मेला पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की को आकस्मिक चिकित्सा उपलब्ध कराए जाने के लिए करेली रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन आकस्मिक चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ किया गया है। यह आकस्मिक चिकित्सा केंद्र मिला अवधि के दौरान करेली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर संचालित होगा। गौरतलब है कि संक्रांति मेला स्नान के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु करेली रेलवे स्टेशन से होते हुए बरमान पहुंचते हैं और कई बार विषम परिस्थितियों में होने इलाज की आवश्यकता भी पड़ती है ऐसे हालातों में श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के लिए यहां 3 दिनों तक आकस्मिक चिकित्सा केंद्र चालू होग रहेगा। जिसमें मरीजों को प्राथमिक उपचार के रूप में गैस, बुखार और ड्रेङ्क्षसग की सुविधा उपलब्ध होगी।मकर संक्रांति पर्व पर बरमान मेला पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की को आकस्मिक चिकित्सा उपलब्ध कराए जाने के लिए करेली रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन आकस्मिक चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ किया गया है। यह आकस्मिक चिकित्सा केंद्र मिला अवधि के दौरान करेली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर संचालित होगा। गौरतलब है कि संक्रांति मेला स्नान के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु करेली रेलवे स्टेशन से होते हुए बरमान पहुंचते हैं और कई बार विषम परिस्थितियों में होने इलाज की आवश्यकता भी पड़ती है ऐसे हालातों में श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के लिए यहां 3 दिनों तक आकस्मिक चिकित्सा केंद्र चालू होग रहेगा। जिसमें मरीजों को प्राथमिक उपचार के रूप में गैस, बुखार और ड्रेङ्क्षसग की सुविधा उपलब्ध होगी।मकर संक्रांति पर्व पर बरमान मेला पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की को आकस्मिक चिकित्सा उपलब्ध कराए जाने के लिए करेली रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन आकस्मिक चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ किया गया है। यह आकस्मिक चिकित्सा केंद्र मिला अवधि के दौरान करेली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर संचालित होगा। गौरतलब है कि संक्रांति मेला स्नान के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु करेली रेलवे स्टेशन से होते हुए बरमान पहुंचते हैं और कई बार विषम परिस्थितियों में होने इलाज की आवश्यकता भी पड़ती है ऐसे हालातों में श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के लिए यहां 3 दिनों तक आकस्मिक चिकित्सा केंद्र चालू होग रहेगा। जिसमें मरीजों को प्राथमिक उपचार के रूप में गैस, बुखार और ड्रेङ्क्षसग की सुविधा उपलब्ध होगी।

Home / Narsinghpur / बरमान मेला पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मिल सकेगा उपचार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो