बिजली कंपनी के वसूली नोटिस से परेशान गरीब उपभोक्ता ने लगाई फांसी
नरसिंहपुरPublished: Nov 18, 2022 10:42:29 am
बिजली कंपनी ने मुन्ना विश्वकर्मा का दिया था 2.97 लाख रुपए जमा करने का नोटिस पेड़ से लगा ली फांसी


crime
तेंदूखेड़ा. वेल्डिंग की छोटी सी दुकान चलाकर अपना आजीविका चलाने वाले केदार विश्वकर्मा उर्फ मुन्ना को बिजली कंपनी ने 2.97 लाख रुपए जमा करने का नोटिस थमा दिया। राशि जमा न करने पर घर के सामान की कुर्की करने की चेतावनी दी उसका स्थाई जेल वारंट निकाल दिया गया था। समाज में अपनी इज्जत को लेकर मुन्ना तनाव में आ गया। उसने कई जगह रुपया उधार लेकर जमा करने का प्रयास किया पर जब कहीं से मदद नहीं मिली तो निराश और दुखी होकर पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। इस घटना के बाद जहां क्षेत्र में बिजली कंपनी के अफसरों के प्रति लोगों में रोष है वहीं बिजली कंपनी के अफसर गायब हो गए हैं। मुन्ना के दो छोटे बच्चे हैं।